कल्याण ज्वेलर्स ने देश और विदेश में अपनी खुदरा दुकानों की संख्या को दोगुना कर 250 करने के लिए आक्रामक विस्तार योजना बनाई है. इसके अलावा कंपनी ने अगले पांच साल में अपने कारोबार को दोगुना कर 25,000 करोड़ रुपए पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा कि केरल की आभूषण कंपनी के अभी देश में 100 स्टोर हैं, जबकि विदेश में 32 स्टोर हैं. वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का कारोबार 10,500 करोड़ रुपए रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए स्टोर खोलने के लिए 1,000 करोड़ रुपए का निवेश

कल्याणरमन ने कहा, ‘‘हम अपने खुदरा नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहे हैं. हमने नए स्टोर खोलने के लिए 1,000 करोड़ रुपए की राशि रखी है. इस वित्त वर्ष में 10 स्टोर खोलने के लिए हम पहले ही 600 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं. मार्च, 2019 तक हम 10 स्टोर और खोलने पर 400 करोड़ रुपए खर्च करेंगे.’’ 

एक स्टोर पर 30-40 करोड़ रुपए की लागत 

कल्याणरमन उत्तर भारत में कंपनी के बड़े स्टोर को खोलने के सिलसिले में पिछले सप्ताह यहां आए थे. उन्होंने बताया कि कंपनी एक स्टोर खोलने पर औसतन 30 से 40 करोड़ रुपए का निवेश करती है. हालांकि, बड़े या प्रमुख स्टोर को खोलने पर 100 से 200 करोड़ रुपए खर्च होते हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी ने अगले पांच साल में अपने स्टोरों की संख्या को 250 पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए निवेश कंपनी आंतरिक संसाधनों से करेगी.

हाल में विवादित विज्ञापन हटाया

कल्याण ज्वेलर्स ने फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता नंदा की मौजूदगी वाले करीब डेढ़ मिनट के विवादित विज्ञापन को हटा लिया है. यह विज्ञापन बैंक संघ के निशाने पर था जिसपर पिछले दिनों विवाद खड़ा हो गया था. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स असोसिएशन (एआईबीओसी) ने कहा था कि इस विज्ञापन का मकसद बैंकिंग प्रणाली में ‘अविश्वास’ की भावना पैदा करना है. विवाद बढ़ने पर कल्याण ज्वलेर्स को बयान जारी कर इस पर सफाई देनी पड़ी थी.