शाहिद कपूर की फिल्म 'Kabir Singh' को रिलीज के साथ ही काफी अच्छी सफलता मिल रही है. जानकार भी मान रहे हैं की इस फिल्म ने जबरदस्त शुरूआत की है. वहीं बॉलीवुड के कुछ जानकार तो यह भी मान रहे हैं कि Kabir Singh आने वाले समय में शाहिद करीब की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 2 दिन में 42.92 करोड़ की कमाई कर ली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को रही अधिक कमाई

फिल्म क्रिटिक एवं विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' ने शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 20.21 करोड़ की कमाई की है. वहीं दूसरी दिन शनिवार को फिल्म ने 22.71 करोड़ रुपये की कमाई की है. 'पद्मावत' को पछाडते हुए ये फिल्म शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है. 'पद्मावत' फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

अर्जुन रेड्डी की रीमेक है ये फिल्म

शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' तेलुगू की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म ने अभिनेता विजय देवराकोंडा को रातों-रात स्टार बना दिया था. कबीर सिंह में भी शाहिद कपूर को कुछ अर्जुन रेड्डी में विजय देवराकोंडा जैसा लुक ही दिया गया है. 'कबीर सिंह' की शनिवार और रविवार की कमाई काफी अच्छी होने की उम्मीद की जा रही है.

देश भर में इतनी स्कीन पर रिलीज हुई

गौरतलब है कि भारत में कबीर सिंह को 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म में शाहिद कपूर एक पढ़ाई में बहुत तेज छात्र का किरदार निभा रहे हैं. शाहिद को अपनी ही कॉलेज की लड़की से प्यार हो जाता है. जब यह लड़की शाहिद को छोड़ जाती है तो वो शराब और ड्रग्स के जरिए खुद को खत्म करने पर लग जाते हैं.