पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी JYOTI STRUCTURES को अडानी ग्रुप से बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स से LOA यानी लेटर ऑफ एक्सेपटेंस मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यु 450 करोड़ रुपए है. इस खबर के सामने आने के बाद शेयर में करीब 5% की तेजी है और यह 31-32 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

Jyoti Structures Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JYOTI STRUCTURES ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स से 450 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. इसके तहत गुजरात के नविनल में 765 kV DC का ट्रांसमिशन लाइन कमिशन करना है. इसके अलावा स्वाइल टेस्टिंग, टावर सप्लाई, फाउंडेशन, इरेक्शन जैसे काम भी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट को अगले 18 महीने यानी अप्रैल 2026 तक पूरा किया जाना है. इससे पहले अगस्त के महीने में Jyoti Structures को 106 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला था. 

Jyoti Structures Share Price History

Jyoti Structures मुख्य रूप से पावर सेक्टर के लिए काम करती है. यह हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट्स का ट्रांसमिशन सेट-अप करती है. इसके अलावा डिजाइन, टेस्टिंग, इरेक्शन, कमिशनिंग जैसे काम में इसे महारथ हासिल है. कंपनी का मार्केट कैप 2700 करोड़ रुपए के करीब है. पिछले 29 सालों से यह कंपनी लिस्टेड है. अभी शेयर का भाव 32 रुपए है. इस साल अब तक इसने 70% और एक साल 140% रिटर्न दिया है. 2008 के दौरान यह शेयर कभी 325 रुपए की रेंज में कारोबार करता था.