जेएसडब्ल्यू का अगस्त में कच्चे इस्पात का उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़ा
जेएसडब्ल्यू स्टील का अगस्त महीने में कच्चे इस्पात का उत्पादन 8.3 प्रतिशत बढ़कर 14.48 लाख टन हो गया. एक साल पहले समान महीने में यह 13.37 लाख टन था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन महीने में चपटे इस्पात उत्पाद का उत्पादन 9.81 लाख टन पर लगभग स्थिर रहा. एक साल पहले समान महीने में यह 9.79 लाख टन था.
इसी तरह सरिया और गाडर उत्पादों का उत्पादन 9.7 प्रतिशत बढ़कर 3.05 लाख टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 2.78 लाख टन था. जेएसडब्ल्यू स्टील विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा है. समूह की उपस्थिति इस्पात, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, सीमेंट तथा खेल आदि क्षेत्रों में है.