Electric Vehicle सेगमेंट में उतरेगा JSW ग्रुप, कंपनी ने बनाया ये प्लान
Electric Vehicles: ग्रुप ने पहले भी EV मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं की संभावनाएं तलाशी थीं, लेकिन अब यह विचार आकर्षक होता जा रहा है.
Electric Vehicles: सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) की अगुवाई वाला जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने पर विचार कर रहा है. ग्रुप के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. JSW Group के चीफ फाइनेंसिंग ऑफिसर शेषगिरी राव ने कहा, ग्रुप ने पहले भी EV मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं की संभावनाएं तलाशी थीं, लेकिन अब यह विचार आकर्षक होता जा रहा है.
जेएसडब्ल्यू ग्रुप की नए क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि EV की मैन्युफैक्चरिंग पर ग्रुप स्तर पर सक्रिय रूप से चर्चा की जा रही है. राव ने कहा कि ग्रुप चार पहिया वाहन बनाने पर विचार कर रहा है. मैन्युफैक्चरिंग स्थल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर फैसला किया जाना बाकी है. EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत की समय सीमा पर उन्होंने कहा, यह (योजना) आखिरी चरण में है.
ये भी पढ़ें- खेती करने की ललक ने छुड़वा दी नौकरी, अब कर रहा लाखों में कमाई, आप भी लें आइडिया
JSW Group की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के तमिलनाडु के सलेम में एक मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) स्टील प्लांट है और उसको ऑपरेट करता है. यहां कंपनी ऑटो श्रेणी का इस्पात तैयार करती है. कंपनी सलेम संयंत्र में ऑटो-ग्रेड स्टील बनाती है और EVs निर्माताओं सहित ऑटोमोबाइल कंपनियों को हाई वैल्यू स्टील की सप्लाई करती है.
इसके अलावा, 22 अरब डॉलर के ग्रुप की एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, पेंट, वेंचर कैपिटल और खेल जैसे सेक्टर्स में भी महत्वपूर्ण उपस्थिति है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: नए साल में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, पूरे साल होगी बंपर कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें