उद्योगपति और जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) के चेयरमैन सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) ने कहा कि उनकी कंपनी अगले कुछ वर्षों में तमिलनाडु में अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए निवेश को दोगुना करने की योजना बना रही है. तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (GEM) में जिंदल ने कहा कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने राज्य में अभी तक 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. तमिलनाडु में जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) का कारोबार है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) सरकार की प्रशंसा करते हुए जिंदल ने कहा कि तमिलनाडु उद्योगों के विकास में अग्रणी रहा है. राज्य ने सही माहौल प्रदान करना जारी रखा है जो उद्यमिता को उसके मूल में इनोवेशन के साथ फंडिंग करता है.

ये भी पढ़ें- Multibagger Stock ने सिर्फ 1 साल में दिया 2256% रिटर्न, अब बोनस के साथ शेयर बांटेगी कंपनी, सोमवार को होगा फैसला

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से व्हीकल, व्हीकल कम्पोनेंट्स, फर्टिलाइजर, चीनी, कपड़ा और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉी (आईटी) जैसे क्षेत्रों में तमिलनाडु की बढ़ोतरी ने भारत को वैश्विक मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाने में मदद की है. जिंदल ने कहा कि देश में वाहन और संबंधित घटकों का निर्माण करने वाले सबसे अधिक कारखाने 39,000 तमिलनाडु में हैं.

2005 में जेएसडब्ल्यू स्टील द्वारा राज्य में अपने कदम रखने वाले स्टील प्लांट के अधिग्रहण का जिक्र करते हुए, जिंदल ने कहा, उस समय, यह 300,000 टन क्षमता का एक छोटा स्टील प्लांट था. समय के साथ, यह 1 मिलियन टन का इस्पात संयंत्र बन गया है, जो बहुत विशेष इस्पात उत्पादों का उत्पादन करता है. भारत में उत्पादित 50% में से 50% निर्यात किया जाता है. इसलिए हम तमिलनाडु में स्टील का उत्पादन करते हैं जो बहुत ज्यादा स्पेशियलाइज्ड एप्लीकेशन के लिए पूरी दुनिया में जाता है.

ये भी पढ़ें- इस Realty कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, 1 साल में 106% रिटर्न, सोमवार को शेयर पर रखें नजर