सिंगल रीजन से इन JSW Energy, PFC और REC में जोरदार एक्शन, 6% तक उछले स्टॉक्स
JSW Energy को .6 गीगावाट के KSK महानदी थर्मल पावर प्लांट (KMPCL) को लेकर LOI मिल गया है. इस खबर के कारण जेएसडब्ल्यू एनर्जी के अलावा REC, PFC के शेयर में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है.
शेयर बाजार में आज अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी में 170 अंकों की तेजी है और यह 23250 के ऊपर कारोबार कर रहा है. इस रिकवरी वाले बाजार में पावर सेक्टर की तीन कंपनियों के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. JSW Energy में 6% से ज्यादा की तेजी है और यह 550 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. PFC के शेयर में भी करीब 6% और REC में 5% की तेजी है. ये स्टॉक्स 410 रुपए और 470 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहे हैं.
JSW Energy के लिए गुड न्यूज
इन तीनों स्टॉक्स में तेजी को लेकर सिंगल रीजन है. JSW Energy को 3.6 गीगावाट के KSK महानदी थर्मल पावर प्लांट (KMPCL) को लेकर LOI मिल गया है. कंपनी को कॉर्पोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया के तहत LoI मिला है. KMPCL की कुल थर्मल पावर कैपेसिटी 3600 MW की है जिसमें डोमेस्टिक कोल का इस्तेमाल होता है और यह छत्तीसगढ़ में है. इसमें 600 MW x 3 यानी 1800 MW का प्लांट ऑपरेशनल है. इसके 95% इलेक्ट्रिसिटी के लिए लॉन्ग एंड मीडियम टर्म पावर पर्चेज अग्रीमेंट किया हुआ है. 600 MW x 3 = 1800 MW का प्लांट अंडर कंस्ट्रक्शन है. इसमें 600 MW का सिंगल प्लांट लगभगर 40% पूरा हो चुका है. बाकी के दो प्लांट का काम अभी शुरू नहीं हुआ है. 3600 MW की फुल कैपेसिटी के लिए ट्रांसपोर्टेशन और वाटर सप्लाई का अरेंजमेंट पूरा है.
JSW Energy Share Price
यही वजह है कि JSW Energy के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी है और यह 550 रुपए पर कारोबार कर रहा है. KMPCL की कैपेसिटी को मिलाकर जेएसडब्ल्यू एनर्जी की टोटल लॉक्ड-इन थर्मल जेनरेशन कैपेसिटी 7.5 GW पर पहुंच जाती है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 805 रुपए और लो 452 रुपए का है जो इसने 17 जनवरी 2024 को बनाया था.
PFC, REC को बड़ी रिकवरी की उम्मीद
KSK Mahanadi की बात करें तो 14 नवंबर 2024 के आधार पर कंपनी पर कुल कर्ज 32242.50 करोड़ रुपए का था. इसमें फाइनेंशियल क्रेडिटर्स का शेयर 29324. 66 करोड़ रुपए है. इसमें PFC ने 3428.12 करोड़ रुपए, REC ने 2726.90 करोड़ रुपए, SBI ने 254.78 करोड़ रुपए, PNB ने 261.04 करोड़ रुपए का लोन दिया है. वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 197 करोड़ रुपए का लोन दिया है. LOI के बाद इन सभी क्रेडिटर्स को पैसा मिलने की उम्मीद है.