बाजार बंद होने के बाद J.K.Cement पर आया बड़ा अपडेट, गुजरात मिनरल्स से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
J.K. Cements Order:जे.के.सीमेंट्स को बाजार बंद होने के बाद बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जनाकारी दी है. जानिए क्या है अपडेट.
![बाजार बंद होने के बाद J.K.Cement पर आया बड़ा अपडेट, गुजरात मिनरल्स से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/209363-jk-cements.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
J.K. Cements Order: BSE 500 में शामिल दिग्गज सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट लिमिटेड को बाजार बंद होने के बाद बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने गुजरात मिनरल्स लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते पर साइन किए हैं. जेके सीमेंट के अनुसार, यह समझौता कंपनी के लिए एक रणनीतिक उपलब्धि है और यह उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे माल की उपलब्धता को सुरक्षित करेगा. बुधवार को कंपनी का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.
J.K. Cements Order: चूना पत्थर की सप्लाई के लिए है ये ऑर्डर
जे.के. सीमेंट्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह समझौता गुजरात के कच्छ जिले के लखपत पुनराजपुर माइंस से दीर्घकालिक चूना पत्थर की सप्लाई के लिए है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि GMDC ने लंबी अवधि के लिए चूना पत्थर की आपूर्ति के लिए एक प्रस्ताव (RFP) जारी किया था, जिसके लिए जेके सीमेंट ने 250 मिलियन टन चूना पत्थर के लिए सफलतापूर्वक बोली जीती. जेके सीमेंट के कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर शंभू सिंह ने समझौते पर हस्ताक्षर किए.
J.K. Cements Order: नेट प्रॉफिट में आई गिरावट, रेवेन्यू भी घटा
जे.के.सीमेंट्स का वित्त वर्ष 2025 की तीसरा तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 33.2 फीसदी घटकर 189.62 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 283.81 करोड़ रुपओ हो गया है. ऑपरेशन्स से रेवेन्यू में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है और तीसरी तिमाही में ये 2930.8 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 2934.83 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 492 करोड़ रुपए था.
J.K. Cements Order: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 13.46% रिटर्न
TRENDING NOW
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर जे.के.सीमेंट्स का शेयर 1.12% या 54.05 अंकों की तेजी के साथ 4887.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर जे.के. सीमेंट्स का शेयर 1.13 % या 54.80 अंकों की बढ़त के साथ 4,886 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 4,970 रुपए और 52 वीक लो 3,642 रुपए है. पिछले छह महीने में जे.के. सीमेंट्स का शेयर 11.29% और पिछले एक साल में 13.46% रिटर्न दिया है. जे.के. सीमेंट्स का मार्केट कैप 37.72 हजार करोड़ रुपए है.
07:10 PM IST