Jio लाया 3 नए 'All in one plan', 336 दिन की वैलिडिटी के साथ कई फायदे
रिलायंस जियो ने ऑल इन वन प्रीपेड प्लान्स 1,001 रुपए, 1,301 रुपए और 1,501 रुपए में लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में प्रीपेड यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी का फायदा मिलेगा.
336 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड ऑन नेट कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा. (PTI)
336 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड ऑन नेट कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा. (PTI)
रिलायंस जियो (Relaince Jio) ने जियो फोन प्रीपेड यूजर्स के लिए तीन नए ऑल इन वन प्लान्स (All in One plans) लॉन्च किए हैं. प्रीपेड यूजर्स को इन प्लान्स में सालाना वैलिडिटी मिल रही है. अब हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा मिल सकेगा. रिलायंस जियो के ये सभी प्लान 336 दिन तक वैलिड रहेंगे. हालांकि, यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए हैं.
रिलायंस जियो ने ऑल इन वन प्रीपेड प्लान्स 1,001 रुपए, 1,301 रुपए और 1,501 रुपए में लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में प्रीपेड यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड ऑन नेट कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा.
1,001 रुपए का प्लान
जियो फोन यूजर्स के लिए 1,001 रुपए वाले में प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का बेनिफिट मिलेगा. इसके साथ पूरे साल के लिए 49GB का 4G डेटा मिलेगा. जिसकी डेली लिमिट 150MB होगी. इस प्लान में यूजर्स को नॉन-जियो नंबर के लिए 12,000 मिनट की FUP लिमिट मिलेगी. प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है.
TRENDING NOW
LPG Cylinder Price: 1 दिसंबर की सुबह-सुबह महंगाई का जोरदार झटका, ₹16.50 महंगा हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें नया रेट
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
"कोई दूसरा मूर्ख ढूंढें"; डोनाल्ड ट्रंप का BRICS देशों को खुला अल्टीमेटम: कहा- डॉलर के खिलाफ जाने की कोशिश की तो...
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
1,301 रुपए का प्लान
जियो फोन के 1,301 रुपए के प्लान में प्रीपेड यूजर्स को एक साल के लिए 164GB का 4G डेटा रोजाना 500MB डेटा लिमिट के साथ मिलेगा. वहीं यूजर्स को इस प्लान में नॉन-जियो नंबर के लिए 12,000 मिनट का FUP और 100 फ्री SMS का फायदा मिलेगा. प्लान की वैलिडिटी 336 दिन की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
1,501 रुपए का प्लान
जियो के इस प्लान की कीमत 1,501 रुपए है. इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा. जिसका सीधा मतलब है कि जियो 336 दिन के लिए यूजर्स को कुल 504GB डेटा देगा. इसमें अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग के साथ नॉन-जियो नेटवर्क के लिए 12,000 मिनट की FUP लिमिट का बेनिफिट भी शामिल है. इसमें यूजर्स को 100 मुफ्त SMS का फायदा भी मिलेगा.
09:41 AM IST