JSP ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, सोमवार को रखें नजर, 1 साल में 53% से ज्यादा उछला
Jindal Steel & Power share: 6 महीने में कंपनी का शेयर 25 फीसदी चढ़ा है. इस वर्ष अभी तक स्टॉक 15% से ज्यादा बढ़ा है.
जेएसपी अंगुल यूनिट को भारत का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन स्टील प्लांट बनाएगी.
जेएसपी अंगुल यूनिट को भारत का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन स्टील प्लांट बनाएगी.
Jindal Steel & Power share: जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) अपनी अंगुल यूनिट (Angul unit) को भारत का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने की योजना बना रही है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विमलेंद्र झा ने यह जानकारी दी. झा ने कहा कि इस समय ओडिशा प्लांट की क्षमता मौजूदा 56 लाख टन प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 1.16 करोड़ टन प्रतिवर्ष की जा रही है. 6 महीने में कंपनी का शेयर 25 फीसदी चढ़ा है. इस वर्ष अभी तक स्टॉक 15% से ज्यादा बढ़ा है.
दोगुना होगी उत्पादन क्षमता
उन्होंने योजना के लिए कोई समयसीमा साझा किए बिना कहा, हम अगले साल तक अंगुल में क्षमता को दोगुना से अधिक कर रहे है. आगे चलकर हमारी इसे 2.4 करोड़ टन प्रतिवर्ष तक बढ़ाने की महत्वाकांक्षा है, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन स्टील प्लांट बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ा अलर्ट! 31 अक्टूबर के बाद Debit Card हो जाएगा बंद, नहीं निकाल पाएंगे पैसे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने एक बयान में कहा कि रायगढ़ में स्टील प्लांट (Steel Plant) का विस्तार भी मौजूदा 36 लाख टन प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 96 लाख टन प्रतिवर्ष तक किया जाएगा.
अंगुल प्लांट (Angul Plant) के विस्तार पर झा ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2023 के अंत तक परीक्षण उत्पादन और अगले साल तक कमर्शियल प्रोडक्शन करना है. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर सरकार के जोर से घरेलू इस्पात की मांग बढ़ी है और इसकी ग्रोथ रेट फिलहाल 7-8% के दायरे में है.
ये भी पढ़ें- ये फल शरीर को बना देगा लोहे जैसा फौलादी, खेती से बंपर कमाई
1 साल में 53% से ज्यादा रिटर्न
जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर (Jindal Steel & Power share) का शेयर निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. एक साल में जेएसपी (Jindal Steel & Power share Price) का शेयर 53 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 6 महीने में यह 25 फीसदी चढ़ा है. इस वर्ष अभी तक स्टॉक 15% से ज्यादा बढ़ा है. 6 अक्टूबर 2023 को शेयर 684.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
01:43 PM IST