जिंदल ग्रुप की स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी का प्रॉफिट 10 गुना बढ़ा, 1 साल में दिया 300% से ज्यादा का रिटर्न
आयरन एंड स्टील पाइप बनाने वाली जिंदल ग्रुप की कंपनी Jindal Saw Limited ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया. प्रॉफिट में करीब 10 गुना उछाल आया है. इस स्टॉक ने एक साल में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
दुनिया की लीडिंग स्टील एंड आयरन पाइप मैन्युफैक्चरर और सप्लायर जिंदल साउ लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Jindal Saw Q1 Results) का ऐलान किया है. कंपनी के मुनाफे में करीब 10 गुना उछाल आया है. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 281 करोड़ रुपए से बढ़कर 2768 करोड़ रुपए रहा. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी को 2435 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 157 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. रिजल्ट वाले दिन यह शेयर 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 341 रुपए (Jindal Saw Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Jindal Saw Results Standalone
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जिंदल साउ लिमिटेड का EBITDA 141.3 फीसदी उछाल के साथ 6148 करोड़ रुपए का रहा. टोटल इनकम में 26.9 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 38312 करोड़ रुपए रही. PAT यानी नेट प्रॉफिट 885.4 फीसदी उछाल के साथ 2768 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 16.05 फीसदी, नेट प्रॉफिट मार्जिन 7.22 फीसदी रहा.
Jindal Saw Q1 Results Consolidated
कंसोलिडेटेड आधार पर जिंदल साउ लिमिटेड को 2435 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. एक साल पहले 157 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. EBITDA 138.6 फीसदी उछाल के साथ 6459 करोड़ रुपए रहा. टोटल इनकमें 26.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 44480 करोड़ रुपए रही.
Jindal Saw का ऑर्डर बुक 1.4 बिलियन डॉलर का
कंपनी की तरफ से कहा गया कि वॉल्यूम में अच्छा ग्रोथ दिखा है. कच्चे माल की कीमत स्थिर नजर आ रही है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मिक्स्ड है. कंपनी आयरन एंड स्टील पाइप के अलावा पैलेट भी बनाती है. कैश फ्लो बना हुआ है. कंपनी का ऑर्डर बुक 1.4 बिलियन डॉलर का है. इसमें आयरन एंड स्टील पाइप्स का ऑर्डर 1391 मिलियन डॉलर और पैलेट का ऑर्डर 7 मिलियन डॉलर का है. 34 फीसदी ऑर्डर ग्लोबल मार्केट से है. इस ऑर्डर को अगले 12-18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
Jindal Saw पर कर्ज कितना है
कर्ज की बात करें तो कंपनी पर 30 जून 2023 के आधार पर कुल कर्ज 4296.3 करोड़ रुपए का है. मार्च में यह 3059 करोड़ रुपए का था. इसमें लॉन्ग टर्म लोन भी शामिल है. कंसोलिडेटेड आधार पर कुल कर्ज 5209.9 करोड़ रुपए का है.रेटिंग की बात करें तो केयर रेटिंग ने “CARE A1+ ” और ब्रिकवर्क ने “BWR AA with Stable Outlook” रेटिंग दी है. कंपनी का प्रजेंस ग्लोबल है. इसके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत के अलावा अबूधाबी, यूरोप और अमेरिका में भी हैं. यह दुनिया की दिग्गज ऑयल और इंजीनियिरिंग कंपनी को अपना प्रोडक्ट बेचती है.
Jindal Saw Share Performance
कंपनी के प्रदर्शन का ही असर है कि इस स्टॉक ने तीन महीने में 97 फीसदी, इस साल अब तक 230 फीसदी, एक साल में 312 फीसदी और तीन साल में करीब 460 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.26 फीसदी है. FII की हिस्सेदारी 15.92 फीसदी है जो एक साल पहले महज 11.85 फीसदी और मार्च तिमाही में 14.94 फीसदी था. DII के पास 1.19 फीसदी हिस्सेदारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें