कीमती पत्थरों की चमक से गुजलार होगा जयपुर, 6 अप्रैल से लगेगा रत्नों का मेला JAS 2019
जूलरी शो ‘जस-2019’ को न केवल शहर और प्रदेश में, बल्कि इंटरनेशनल पहचान मिली है. इस शो को हांगकांग व बैंकॉक में विशेष रूप से प्रमोट किया गया है.
जयपुर के रंगीन रत्न कारोबारी संभावनाओं को तलाशते दिखेंगे. अवसर होगा ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से आयोजित चार दिवसीय जस 2019 के आयोजन का. 6 अप्रैल से सीतापुरा स्थित एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे ज्वेलरी शो की थीम रियल इज रेयर है. शो का पहला दिन पूरी तरह ट्रेड बायर्स के नाम होगा. 450 बूथों पर ज्वेलरी, रंगीन रत्न और गुलाबी नगरी के डिज़ाइनर कीमती धातुओं के उत्पाद मौजूद होंगे. पन्ने के लिए अलग से ज्वेलरी शो में पवेलियन बनाया गया है.
पन्ना के लिए अलग से पवेलियन
जूलरी शो ‘जस-2019’ को न केवल शहर और प्रदेश में, बल्कि इंटरनेशनल पहचान मिली है. आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय काला का कहना हैं कि इस शो को हांगकांग व बैंकॉक में विशेष रूप से प्रमोट किया गया है. इस मेले में देश-दुनिया के कारोबारी आ रहे हैं. इससे जस को तो फायदा होगा ही, साथ ही दुनिया भर में जयपुर जूलरी बिजनेस प्रमोट होगा.
देश-विदेश कारोबारी करेंगे शिरकत
‘जस-2019’ के समन्वयक रामशरण गुप्ता के अनुसार ने इससे ज्यादा से ज्यादा एनआरआई और विदेशी कारोबारी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे. दूसरी ओर जस को इस बार नए रूप में डवलप किया जा रहा है. इसके लिए बी-2-बी सेशन पर फोकस किया जाएगा. सचिव डीपी खंडेलवाल का कहना हैं कि शो में इस बार बी-2-बी सेशन मजबूत करने के लिए देश के हर शहर से शीर्ष उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें सुंदर डिजाइनों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
सजावट होगी खास
शो की एंट्री को खास बनाया जा रहा है. शो की अलग पहचान बन जाने के कारण साज-सज्जा पर फोकस है और इसके लिए कारीगर बाहर से भी बुलाए गए हैं. कैंपस के बाहर 20 फीट ऊंचा और 180-45 फीट लंबाई-चौड़ाई वाला रजिस्ट्रेशन एरिया तैयार किया जा रहा है. इसकी छत पर स्पेशल पेंटिंग व ड्राइंग वाली फाल सीलिंग होगी. यह फुल एयर कंडिशनर होगा और फाइव स्टार होटल की लॉबी जैसा नजर आएगा. वॉल में झरोखों की डिजायन दी गई है, जूलरी की फोटो डिसप्ले की जाएगा. आयोजकों को उम्मीद हैं कि तीस हजार से अधिक विजिटर्स इस दौरान कारोबारी सिलसिले में पहुंचेंगे.
(जयपुर से अंकित तिवाड़ी की रिपोर्ट)