Janata curfew today: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अपील पर जनता कर्फ्यू है. ऐसे खास मौके पर अमूल (Amul) ब्रांड नाम से दूध और डेयरी उत्पादों (Dairy products) की बिक्री करने वाली कंपनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation) ने लोगों से अपील की है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. कंपनी ने कहा है कि लोगों को दूध और दूसरे डेयरी प्रॉडक्ट की जरूरत से ज्यादा अनावश्यक खरीदारी करने की जरूरत नहीं है. कंपनी ने कहा कि देश में हम दूध की कोई कमी नहीं होने देंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के प्रबंध निदेशक आर.एस.सोढ़ी ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को लेकर उत्पन्न स्थिति में लोगों के द्वारा दूध और दूसरे डेयरी उत्पादों की अनावश्यक खरीद करने की खबरें आ रही हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि दूध तथा अन्य डेयरी उत्पादों की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी.

सोढ़ी ने कहा कि कंपनी गुजरात और दूसरे राज्यों में दूध की रिकॉर्ड खरीद कर रही है. उन्होंने कहा कि दूध आवश्यक सामान है और इसकी खरीद, प्रसंस्करण तथा वितरण करने वाले लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि मांग की पूर्ति के लिये पर्याप्त भंडार है.

सोढ़ी ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि आपूर्ति पहले ही 15 से 20 प्रतिशत बढ़ायी जा चुकी है तथा इसे और बढ़ाया जा सकता है. इसलिए अनावश्यक खरीद करने की जरूरत नहीं है. आपको हर रोज दूध और दूसरे डेयरी उत्पाद मिलते रहेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एक दूसरी डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने भी शुक्रवार को लोगों को आश्वस्त किया था कि दूध और डेयरी उत्पादों की आपूर्ति बाधित नहीं होगी, इसलिए अनावश्यक खरीद करने की जरूरत नहीं है. बता दें, जनता कर्फ्यू के दौरान सभी जरूरी सेवाएं हमेशा की तरह चालू हैं. इसमें दूध की सप्लाई, दवा दुकानें, राशन दुकानें और सब्जियां उपलब्ध हैं.