Jain Irrigation Share Price: कृषि उपकरणों की ट्रेडिंग का काम करने वाली जैन इरिगेशन कंपनी का शेयर आज शेयर बाजार (Share Market) में 11 फीसदी तक का उछाल लगा चुका है. कंपनी के शेयर में उछाल इसलिए भी देखने को मिला है क्योंकि हाल ही में कंपनी ने अपने ग्लोबल बिजनेस को एक्सपेंड (विस्तार) किया है. कंपनी ने RIVULIS के साथ इंटरनेशनल कारोबार में मर्ज करने का ऐलान किया था. इस ऐलान को लेकर ज़ी बिजनेस पहले ही खबर दे चुका था और इस तरह ये ज़ी बिजनेस की खबर पर मुहर लगी है. मर्ज के बाद कंपनी में 22 फीसदी हिस्सा रखेगी कंपनी. इसके अलावा इस डील के बाद कंपनी RIVULIS में TEMASEK का 78 फीसदी हो जाएगा. 

डील पूरी होने के बाद जेन इरिगेशन का कम होगा कर्ज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा बताया जा रहा है कि इस डील के बाद से कंपनी का लगभग 45 फीसदी तक का कर्ज कम हो जाएगा और इस डील से कंपनी का कर्ज 2664 करोड़ रुपए तक हो जाएगा. बता दें कि ये कंपनी 1986 में शुरू हुई थी और 1963 में कृषि उपकरणों की ट्रेडिंग का काम शुरू किया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कितने देशों में कंपनी का कारोबार फैला

ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, इस कंपनी ने 120 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार बसाया हुआ है. वहीं कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थित है. दुनियाभर में 10555 से ज्यादा डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी के पास हैं. 

इसके अलावा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल जैन हैं. अनिल जैन को फाइनेंस एंड बैंकिंग, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है. इसके अलावा 1984 में कंपनी की मैनेजमेंट टीम में शामिल हुए और 1987-1991 तक न्यूयॉर्क ऑफिस में काम किया है. 

कंपनी के तिमाही नतीजे पेश रहे?

कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए. कंपनी ने 30 मई को अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. कंपनी के रेवेन्यू में 16.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये 2083.6 करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा कंपनी का EBITDA, 10.1 फीसदी रहा और ये 178.6 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के मुनाफे में 5.7 गुना तेजी देखने को मिली और ये 277.8 करोड़ रुपए रहा.