ITI Ltd Q2 Results: दिग्गज सरकारी कंपनी इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ITI Ltd) ने गुरुवार को बाजार बंद होने के ठीक पहले बेहतर तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के घाटे में पिछले साल की समान तिमाही से कमी आई है. वहीं, कंपनी की आय भी पिछले साल के मुकाबले करीब 4 गुना बढ़ी है. एक्सचेंज फाइलिंग में ITI Ltd ने बताया कि FY25 की सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा 70 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 130 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी के शेयर ने पिछले 2 हफ्ते में निवेशकों को करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

ITI Ltd Q2 Results: कैसे रहे तिमाही नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को बाजार बंद होने के ठीक पहले Telecom PSU ITI Ltd ने अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए नतीजों को पेश किया है. कंपनी को FY24 की दूसरी तिमाही में 125.8 करोड़ का हुआ घाटा था. वहीं, इस साल की सितंबर तिमाही में कंपनी को 70.11 करोड़ रुपये का घटा हुआ है. 

ITI Ltd Q2 Results: आय में भी आई तेजी

Telecom PSU के आय की बात करें तो दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 1030.87 करोड़ रुपये रही है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 256.08 करोड़ रुपये रही है. 

2 हफ्ते में 30 फीसदी भागा शेयर

ITI Ltd के तिमाही नतीजों को जारी करने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को गिरते बाजार के बीच कंपनी के शेयर 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 294.13 पर कारोबार कर रहा था. कंपनी के शेयर पिछले 2 हफ्ते में 65.95 रुपये या 29.15 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. कंपनी का 52 वीक हाई 384.30 रुपये और 52वीक लो 210.00 रुपये है.