Q2 Results: ITC के मुनाफे में 10 फीसदी का उछाल, कंपनी को हुआ 4927 करोड़ का प्रॉफिट
ITC Q2 Results: देश की दिग्गज फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी ITC ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया है. कंपनी को 4927 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है.
ITC Q2 Results: एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी को कुल 4927 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ जो एक साल पहले समान तिमाही में 4466 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर इसमें 10 फीसदी की तेजी रही. EBITDA में 9.5 फीसदी और रेवेन्यू में 8.9 फीसदी का सालाना उछाल दर्ज किया गया.
रेवेन्यू में सालाना आधार पर 2.6 फीसदी का उछाल
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नेट प्रॉफिट 10.3 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 4927 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 2.6 फीसदी के उछाल के साथ 16550 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 3 फीसदी उछाल के साथ 6041.5 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन में 10 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट रही और यह 36.5 फीसदी रहा.
FMCG में दिखा हेल्दी ग्रोथ
कंपनी के FMCG सेगमेंट के रेवेन्यू में 8.3 फीसदी की तेजी रही. दो साल का CAGR यानी औसत रेवेन्यू ग्रोथ इस वर्टिकल में 14.5 फीसदी रहा है. इस सेगमेंट के EBITDA में सालाना आधार पर 11 फीसदी और PBIT में 36.8 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया.
सिगरेट और होटल बिजनेस का ग्रोथ कैसा रहा
सिगरेट सेगमेंट में भी अच्छा ग्रोथ दिखा है. इस सेगमेंट के रेवेन्यू में 8.5 फीसदी, PBIT में सालाना आधार पर 8 फीसदी की तेजी रही. होटल बिजनेस की बात करें तो यह दूसरा सबसे मजबूत तिमाही रहा है. इस सेगमेंट के रेवेन्यू में 21 फीसदी और PBIT में 50 फीसदी की सालाना तेजी दर्ज की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें