बाजार बंद होने के बाद ITC ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में अनुमान से बेहतर रहा मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
ITC Q2 Results: FMCG कंपनी ITC ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. साथ ही आय, कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी अच्छी खबर आई है.
ITC Q2 Results: दिग्गज FMCG कंपनी ITC ने वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. आलोच्य तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कंपनी की आय में भी इजाफा हुआ है. तिमाही नतीजों के साथ ITC ने बताया कि कंपनी ने अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, रसेल क्रेडिट लिमिटेड ('आरसीएल') से, ईआईएच लिमिटेड ('ईआईएच') के 1,52,32,129 इक्विटी शेयर (प्रत्येक 2 रुपये के) और एचएलवी लिमिटेड ('एचएलवी') के 34,60,829 इक्विटी शेयर (प्रत्येक 21 रुपये के) खरीदने का फैसला किया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान आईटीसी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ITC Q2 Results: अनुमान से बेहतर नेट प्रॉफिट और इनकम
ITC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5078 करोड़ रुपए (5079 करोड़ रुपए अनुमान) रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 4927 करोड़ रुप था. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 19328 करोड़ रुपए (1772 करोड़ रुपए का अनुमान) आय दर्ज की है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 16550 करोड़ रुपए थी. इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 19270.02 करोड़ रुपए से बढ़कर 22281 .89 करोड़ रुपए हुआ (YoY) है.
ITC Q2 Results: कामकाजी मुनाफे में भी हुई बढ़ोतरी, मार्जिन में आई गिरावट
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर तिमाही में ITC को कामकाजी मुनाफा में भी अच्छी खबर आई है. ITC का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 6042 करोड़ रुपए से बढ़कर 6335 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, इस दौरान कंपनी के मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है. मार्जिन 36.5 फीसदी से घटकर 32.7 फीसदी हो गया है. वित्त वर्ष 2025 के पहले छह महीने में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10154.13 करोड़ रुपए से घटकर 10231.42 करोड़ रुपए हो गया है.
ITC Q2 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 8.78 फीसदी रिटर्न
सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान ITC का शेयर BSE पर 1.81% या 8.70 अंकों की गिरावट के साथ 471.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर ITC का शेयर 2.01 फीसदी या 9.65 अंक टूटकर 470.70 रुपए पर बंद हुआ है. ITC का 52 वीक हाई 528.50 रुपए और 52 वीक लो 399.35 रुपए है. इस साल आईटीसी के शेयर में 0.57% की तेजी आ चुकी है. पिछले छह महीने में 9.75% और पिछले एक साल में 8.78% रिटर्न दिया है. ITC का कुल मार्केट कैप 5.90 लाख करोड़ रुपए है.