ITC Share: एफएमसीजी (FMCG) कंपनी आईटीसी लि. (ITC Ltd) के नॉन-एग्जीक्यूटि डायरेक्टर डेविड रॉबर्ट सिम्पसन (Robert Simpson) ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है. कोलकाता की कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनका इस्तीफा 30 जनवरी से प्रभावी होगा. सिम्पसन ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी की सब्सिडियरी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लि. के प्रतिनिधि के रूप में आईटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में थे. बता दें कि आईटीसी (ITC Share) के शेयर ने एक साल में निवेशकों को 40% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईटीसी (ITC) ने कहा, नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डेविड रॉबर्ट सिम्पसन ने व्यक्तिगत कारणों से 30 जनवरी, 2024 से कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्हें 27 जनवरी, 2017 से आईटीसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. 

ये भी पढ़ें- Q3 Results: बाजार बंद होने के बाद देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के आए नतीजे, दिसंबर तिमाही में ₹16372 करोड़ का मुनाफा

सितंबर, 2023 की स्थिति के अनुसार टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लि. (Tobacco Manufacturers (India) Ltd) की आईटीसी में 23.88% हिस्सेदारी है.

ITC Share Price History

आईटीसी लि. (ITC Ltd) के शेयर की रिटर्न की बात करें तो इसने एक हफ्ते में 3 फीसदी और एक महीने में 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर का रिटर्न 43 फीसदी रहा. मंगलवार (16 जनवरी 2024) के कारोबार में आईसीटी का शेयर (ITC Share Price) 1.58 फीसदी बढ़कर 475 के स्तर पर बंद हुआ.