ITC Demerger: दिग्गज FMCG ग्रुप ITC का स्टॉक आज फोकस में है. आज ग्रुप की बड़ी बैठक होने वाली है. ग्रुप के होटल बिजनेस का डीमर्जर कराने की तैयारी है. इसके लिए आज सुबह 10:30 बजे ग्रुप के शेयरहोल्डर्स की बैठक होने वाली है. इस प्रस्ताव को पहले ही एक्सचेंजेस और CCI (Competition Commission of India) से मंजूरी मिल चुकी है. बस शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी बाकी है. 

सरकार कर सकती है पक्ष में वोट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, ITC को इसपर सरकार का भी साथ मिला हुआ है. सरकार होटल डीमर्जर के पक्ष में वोट कर सकती है. सरकार की ITC में 7.82% हिस्सेदारी है. हालांकि, लेकिन, Institutional Investor Advisory Services (IiAS) ने डीमर्जर के खिलाफ वोट करने की सलाह दी है. IiAS का कहना है कि 40% हिस्सा ITC का होटल में होने से पूरा वैल्यू अनलॉक नहीं होगा. SES और InGovern ने डीमर्जर के पक्ष में वोट करने की सलाह दी है.

डीमर्जर के बाद क्या होगा?

ITC के होटल बिजनेस के डीमर्जर के बाद ITC होटल में ITC के शेयरहोल्डर्स का 60% हिस्सा होगा. 40% हिस्सा ITC के पास रहेगा. इसके बाद निवेशकों को ITC के 10 शेयरों पर ITC होटल्स के 1 शेयर जारी होंगे. साथ ही होटल बिजनेस को ITC का ब्रांडनेम उपयोग करने के लिए रॉयल्टी देना होगा. ITC होटल का इंडिकेटिव प्राइस 190 के आस-पास है.

ITC Stock Price

अगर ITC के शेयर प्राइस की बात करें तो स्टॉक गुरुवार सुबह 10 बजे के आसपास 1.05% की तेजी के साथ 434 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.  पिछले 5 दिनों में इसमें डेढ़ पर्सेंट की तेजी आई है. हालांकि, 6 महीने, ईयर टू डेट यानी कि 2024 में अभी तक और पिछले 1 साल में स्टॉक का रिटर्न निगेटिव रहा है. 5 सालों में इसने 58% का रिटर्न दिया है.