ITC Share: होटल, सिगरेट-FMCG और पेपर कारोबार की दिग्गज कंपनी ITC से जुड़ी बड़ी खबर है. कंपनी के होटल बिजनेस के डीमर्जर को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. डीमर्ज हुई कंपनी में ITC की हिस्सेदारी 40% होगी. यानी नई सब्सिडियरी में सबसे बड़ी होल्डिंग ITC ही होगी. खबर आते ही शेयर करीब 2% टूट गया है. हालांकि, बाजार के जानकार इस खबर को पॉजिटिव ट्रिगर के रूप में देख रहे हैं. 

ITC का होटल कारोबार होगा डीमर्ज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ITC के होटल बिजनेस का डीमर्ज होने का मतलब यह है कि नई कंपनी की शुरुआत होगी. इसमें 40 फीसदी से हिस्सेदारी ITC की होगी. बाकी 60 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक की होगी. बता दें कि ITC की कुल आय में होटल कारोबार की हिस्सेदारी 5% की है. लेकिन कुल कैपेक्स में होटल कारोबार की हिस्सेदारी 20 फीसदी की है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ITC Hotel Ltd नाम से नई सब्सिडियरी के गठन को मंजूरी मिली है.

AGM पर रहेगी नजर

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मौजूदा समय ITC के इस फैसले अनुकूल है. क्योंकि वैल्यु अनलॉकिंग होगा. बतां दें कि कंपनी की सालाना बैठक यानी AGM 11 अगस्त को होने वाली है. साथ ही 14 अगस्त को भी एक मीटिंग होने वाली है. डीमर्जर  के लिहाज से दोनों मीटिंग काफी अहम माना जा रहा है. 

शेयर नए रिकॉर्ड हाई पर 

ITC का शेयर आज (24 जुलाई) को भले ही टूट गया हो, लेकिन ओवरऑल शेयर नए शिखर पर ट्रेड कर रहा है. क्योंकि इसने 499.60 रुपए तक का भाव टच किया है. 2023 में अब तक शेयर 45 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. शेयर का मार्केट कैप भी पहली बार 6 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें