Newgen Software Technologies Share: शेयर बाजार में सुस्ती के बीच कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज को एक ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे सऊदी अरब में सब्सिडियरी के जरिए 19 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. बाजार में सुस्ती के बीच आईटी कंपनी (Newgen Software Technologies Share) का स्टॉक 0.67% की बढ़त के साथ 1597.50 रुपये पर बंद हुआ. बता दें कि इस साल शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल किया है.

Newgen Software Technologies Order: ₹19 करोड़ का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, आईटी कंपनी Newgen Software Technologies को 19 करोड़ रुपये ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर कंपनी की सऊदी अरब में सब्सिडियरी के जरिए मिला है. इस ऑर्डर को 1 साल में पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों के लिए आएगी नई योजना, कृषि मंत्री ने कहा- सरकार कर रही काम

Newgen Software Technologies Share: सालभर में 123% रिटर्न

आईटी कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 7%, 2 हफ्ते में 13% और एक महीने में 48% बढ़ा है. वहीं, बीते 3 महीने में शेयर में 21% और 6 महीने में 60% से ज्यादा बढ़ा है. इस साल शेयर ने निवेशकों को 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 123% और बीते 2 साल में 817% है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1627.40 रुपये और 52 वी लोक 626.05 रुपये है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: बंद है मोबाइल नंबर तो नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा, यहां फटाफट करें अपडेट

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)