IT Stocks: बाजार में कमजोरी के बीच आईटी एनेबल्ड सर्विसेज सेक्टर की स्मॉलकैप आईटी कंपनी एलायड डिजिटल सर्विसेज (Allied Digital Services) के शेयर में आज (5 मार्च) 10 फीसदी तक तेजी आई. आईटी स्टॉक में यह उछाल ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है. कारोबार के दौरान Allied Digital Services का स्टॉक 10 फीसदी बढ़कर 169.20 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को 190 रुपये का ऑर्डर मिला है. स्टॉक ने सालभर में निवेशकों को 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Allied Digital Services Order Detail

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानराकी के मुताबिक, स्मॉलकैप आईटी स्टॉक Allied Digital Services ने 190 करोड़ रुपये की ऑर्डर जीती है. यह ऑर्डर  स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी सॉल्यूशंस के लिए मिला है. कंपनी ने नवी मुंबई के MIDC-Taloja स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी सॉल्यूशंस के लिए ऑर्डर जीती है. यह ट्रांसफॉर्मेटिव प्रोजेक्ट 18 महीने में पूरा किया जाना है, इसके बाद 60 महीने का ऑपरेशन और मेंटेनेंस फेज है.

ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिले ₹659 करोड़ के 2 ऑर्डर, 1 साल में शेयर ने दिया 135% रिटर्न

AI संचालित स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर तत्व एक कनेक्टेड और उत्तरदायी शहरी वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसमें सीसीटीवी (CCTV), एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग (AQM) ) सेंसर, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग, डिजिटल बिलबोर्ड, इमरजेंसी कॉल बॉक्स और एक पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस स्मार्ट पोल लगाना शामिल है.

Allied Digital Services Share Price

आईटी स्टॉक एलायड डिजिटल सर्विसेज का स्टॉक आज 4.67 फीसदी बढ़कर 161.30 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 201.40 और लोन 71.50 है. कंपनी का मार्केट कैप 891.91 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक (Allied Digital Services Share Price) 65 फीसदी बढ़ा है. 3 महीने में स्टॉक 32 फीसदी, 6 महीने में 12 फीसदी चढ़ा है.