IRCTC Q2 Results: भारतीय रेल की सब्सिडियरी कंपनी IRCTC ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने तिमाही नतीजों के दौरान अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भी ऐलान किया. इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 2.5 रुपए प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड देने की भी घोषणा की है. कंपनी 2 रुपए फेस वैल्यू की दर से अंतरिम डिविडेंड दे रही है. इसके लिए कंपनी 160 करोड़ रुपए का खर्च करेगी. इस अंतरिम डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि ये 17 नवंबर को अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की है. जिन निवेशकों को इस डिविडेंड का फायदा उठाना है वो इस रिकॉर्ड डेट से पहले अपने पोर्टफोलियो में IRCTC के शेयर को शामिल कर सकते हैं. 

IRCTC: कैसे रहे दूसरी तिमाही के नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान अपने तिमाही नतीजों की जानकारी दी. हालांकि कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने 995.3 करोड़ रुपए का रेवेन्यू पेश किया. जबकि बीते साल समान तिमाही में कंपनी ने 805.5 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट दर्ज किया था. 

इसके अलावा कंपनी का EBIT 366.5 करोड़ रुपए रहा, जो बीते साल समान तिमाही में 304.6  करोड़ रुपए का था. हालांकि 357 करोड़ रुपए का अनुमान था. लेकिन EBIT में पिछले साल के मुकाबले 20.4 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. 

IRCTC ने पेश किया 30.4% का मुनाफा

दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 30.4 फीसदी ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने इस तिमाही 294.7 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 226 करोड़ रुपए का था. हालांकि कंपनी ने 281 करोड़ रुपए के मुनाफा दर्ज कराने का अनुमान था. ऐसे में कंपनी ने अनुमान से ज्यादा मुनाफा पेश किया है. 

IRCTC Dividend की हिस्ट्री

रेलवे पीएसयू कंपनी पहले भी अपने निवेशकों को खुश कर चुकी है. कंपनी ने 18 अगस्त को अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का फायदा दिया था. इस दौरान कंपनी ने 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर या 100 फीसदी डिविडेंड का फायदा दिया था. इसके अलावा कंपनी ने फरवरी 2023 में 3.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड दिया था.