IRCTC CMD: संजय कुमार जैन होंगे आईआरसीटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर, सरकार ने दी मंजूरी
IRCTC CMD: संजय कुमार जैन को आईआरसीटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर के रूप में नियुक्त किया गया है. सरकार ने इसे लेकर अपनी मंजूरी दे दी है.
IRCTC CMD: संजय कुमार जैन को आईआरसीटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर के रूप में नियुक्त किया गया है. जैन 14 फरवरी, 2024 से इस पोस्ट को संभाल लेंगे. 1990 बैच के इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विसेज (IRTS) ऑफिसर जैन की नियुक्ति को लेकर रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 8 फरवरी को अपनी मंजूरी दे दी है.
एक एक्सचेंज फाइलिंग में IRCTC ने बताया कि संजय कुमार जैन ने सार्वजनिक क्षेत्र की आईआरसीटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) का पद तत्काल प्रभाव से संभाल लिया है. जैन इससे पहले उत्तरी रेलवे (Northern Railway) के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (PCCM) थे.
IRCTC ने बताया कि संजय कुमार जैन की CMD पद पर नियुक्ति को भारत सरकार (Ministry of Railways) ने तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. उनका कार्यकाल पदभार संभालने की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 31 दिसंबर, 2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगा.
तिमाही नतीजों में बढ़ा मुनाफा
बता दें कि एक दिन पहले 13 फरवरी को Railway PSU IRCTC ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 300 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. ये पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा है. FY23 में दिसंबर की तिमाही में कंपनी को 255.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में IRCTC ने बताया कि Q3 FY24 में कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन भी 21.8 फीसदी बढ़कर 1,118.3 करोड़ रुपये रहा.
6 महीने में स्टॉक ने दिया 45 फीसदी का रिटर्न
बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद IRCTC का शेयर स्टॉक मार्केट पर करीब 933 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस रेलवे स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 45 फीसदी का रिटर्न दिया है.