भारत में होटल इंडस्ट्री लगातार आगे बढ़ रही है. भारत में तेजी से हो रहे विदेशी निवेश को देखते हुए होटल कंपनियां भी भारत में निवेश के नए अवसर तलाश रही हैं. इस कड़ी में इंटरग्लोब होटल्स की 2022 तक देश में 700 करोड़ रुपये के निवेश से छह नए होटल अपनी कारोबार श्रंखला में जोड़ने की योजना है. यह इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और वैश्विक आतिथ्य कंपनी एकॉर का संयुक्त उद्यम है. देश में नए होटल खुलने से बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार के साधन मुहैया होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरग्लोब होटल्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि कंपनी के फिलहाल देश में 19 होटल ‘इबिस’ ब्रांड नाम से हैं जिनमें कुल 3,559 कमरे हैं. 2022 तक भारत में हमारे होटलों की संख्या 25 हो जाएगी. इस विस्तार पर हम 700 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. 

कंपनी के नए होटल बेंगलुरु, मुंबई, ठाणे और गोवा में खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम कुल 980 नए कमरे जोड़ेंगे. इंटरग्लोब होटल्स पहले ही अपने इबिस पोर्टफोलियो में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है.