Interarch Building Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स (Interarch Building Products) के शेयर शुक्रवार (20 सितंबर) को 9.5 फीसदी बढ़कर 1293.95रुपये पर पहुंच गए, जब कंपनी ने घोषणा की कि उसे वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में 633.5 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. Interarch Building ने स्टॉक एक्सचेंज को FY25 की पहली तिमाही के दौरान 341 करोड़ रुपये के ऑर्डर और FY25 की दूसरी तिमाही में 14 सितंबर 2024 तक 293 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिलने की सूचना दी. इस घोषणा के बाद कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और ऑटोमोटिव, रिन्युएबल्स और सेमीकंडक्टर जैसे सेक्टर्स में इसके विस्तार के साथ शेयर में निवेशकों का रुझान फिर से बढ़ा.

Interarch Building Order: ₹634 करोड़ के नए ऑर्डर मिले

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग (PEB) इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स ने घोषणा की कि कंपनी को इस वित्त वर्ष में 633.5 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. पहली तिमाही के दौरान, कंपनी ने 341 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिसल किए और वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 14 सितंबर 2024 तक, कंपनी को 293 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. 14 सितंबर, 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 1,350 करोड़ रुपये थी.

Q1 FY25 में इन कंपनियों से मिले ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में Interarch Building को रिलायंस इंडस्ट्रीज से 114 करोड़ रुपये, Ampin Solar से 60 करोड़ रुपये, IDVB Recycling से 10 करोड़ रुपये, SMCC Construction से 10 करोड़ रुपये, उत्तम भारत से 11 करोड़ रुपये, Pinnacle Industries से 11 करोड़ रुपये, Dantal Hydraulic से 11 करोड़ रुपये, Vinplex Logistics से 19 करोड़ रुपये, Brit Logistics से 22 करोड़ रुपये, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (Tata Advanced Systems) से 14 करोड़ रुपये और Beumar India से 26 करोड़ रुपये से ऑर्डर मिले हैं.

वहीं, वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही  में 14 सितंबर 2024 तक अमराजा इंफ्रा (Amaraja Infra) से 50 करोड़ रुपये, अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) से 26 करोड़ रुपये, ब्रिट लॉजिस्टिक्स से 19 करोड़ रुपये, Maccabee India से 12 करोड़ रुपये और श्री साई गणेश से 11 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल हुए हैं.

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद नंदा ने कहा, हम वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में अपने मजबूत प्रदर्शन से रोमांचित हैं, जिसमें हमें 634 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. यह उपलब्धि ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल्स और सेमीकंडक्टर सहित कई सेक्टर्स में हाई क्वालिटी वाले प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग समाधान देने की हमारी क्षमता को रेखांकित करती है. हम इस रफ्तार को बनाए रखने, नए क्षेत्रों में विस्तार जारी रखने और अपने सभी ग्राहकों और हितधारकों के लिए मूल्य-संचालित समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

बता दें कि कंपनी हाल ही में 26 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुई है. कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 44% प्रीमियम पर लिस्ट हुए.