Intel Layoffs: चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल कर्मचारियों की करेगी छंटनी, फैसले के पीछे बताई ये वजह
Intel Layoffs: मार्केट रिसर्च फर्म सेमी एनालिसिस के मुख्य विश्लेषक डायलन पटेल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, चिप बनाने वाली इंटेल कंनपी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है.
Intel Layoffs: गूगल, मीशो, लिंक्डइन, के बाद अब चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल भी अपने कर्मचारियों की कटौती करने की योजना बना रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वह छंटनी में कितने कर्मचारियों को जॉब से निकालने वाली है. लेकिन इसकी जानकारी मार्केट रिसर्च फर्म सेमी एनालिसिस के मुख्य विश्लेषक डायलन पटेल ने ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है. उन्होनें कहा कि कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, कंपनी अपने समूहों में से 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही हैं.
इंटेल के एक प्रवक्ता का बयान
इंटेल के एक प्रवक्ता ने कहा, हम मुस्किल मैक्रो-इकोनॉमिक हालातों के बावजूद भी अपनी योजना पर काम कर रहे है. हम कई स्ट्रैटेजी के माध्यम से कॉस्ट में कटौती और इफिसिएंसी की पहचान करने पर फोकस कर रहे हैं. जिसमें कंपनी के क्षेत्रों में कुछ व्यवसाय और फंक्शन-स्पेसिफिक वर्कफोर्स में कटौती शामिल है.जिसके लिए सेमीकंडक्टर प्रमुख अपने क्लाइंट कंप्यूटिंग और डेटा सेंटर डिवीजनों में 20 प्रतिशत तक कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. हालाकि अभी इंटेल के डाटा सेंटर और क्लाइंट कंप्यूटिंग समूहों को 10 प्रतिशत बजट कटौती के साथ मिल रहा है.
कंपनी को आगे बढ़ाने में सहयोग
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा इंटेल के इस कंपनी को आगे बढ़ाने में सभी कर्मचारियों का सहयोग है. हम इन्हीं की मदद से लगातार आगे बढ़ते गए लेकिन कंपनी अभी आर्थिक तंगी से जूझ रही है इसके बावजूद भी कर्मचारियों को जॉब से नही निकाला. लेकिन अब कंपनी ये कठिन निर्णय लेने जा रही है. ताकि हम कंपनी को सही तरीके चला सके और कंपनी को कोई नुक्सान ना झेलना पडे़. कंपनी के इस फैसले से 20 प्रतिशत तक कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है.
500 से अधिक कर्मचारियों की होगी कटौती
बता दे कि, पिछले साल अक्टूबर में, इंटेल ने इस साल अपने एक्सपेंसेस में से 3 अरब डॉलर की कटौती करने की योजना की घोषणा की थी. राज्य कार्यबल एजेंसियों के साथ फाइलिंग के बाद इंटेल ने कैलिफोर्निया में 500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है. हालांकि कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि, "ये हमारे लिए कठिन निर्णय हैं. लेकिन हम इससे प्रभावित कर्मचारियों के साथ गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार करने के लिए बाध्य हैं. ओरेगन लाइव के अनुसार, इंटेल अपने वाशिंगटन काउंटी परिसरों में 22,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें