मल्टीबैगर विंड एनर्जी कंपनी ने जारी किया दमदार रिजल्ट, आपरेटिंग प्रॉपिट 350% उछला
Inox Wind Q1 Results: विंड पावर की दिग्गज कंपन आईनॉक्स विंड ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 50 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 350% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
Inox Wind Q1 Results: विंड एनर्जी की दिग्गज कंपनी आइनॉक्स विंड ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. इस तिमाही में कंपनी को कंसोलिडेटेड आधार पर 50 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में 65 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट की बात करें तो यह 350% उछाल के साथ 157 करोड़ रुपए के करीब रहा. यह शेयर 174 रुपए पर बंद हुआ. मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 साल में 210% और दो साल में 575% का रिटर्न दिया है.
Inox Wind Result Updates
शेयर बाजार को भेजी सूचना में Inox Wind ने कहा कि सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 85% उछाल के साथ 651 करोड़ रुपए रहा. कंसोलिडेटेड EBITDA 349% उछाल के साथ 157 करोड़ रुपए रहा. 50 करोड़ का मुनाफा हुआ जबकि कैश प्रॉफिट 92 करोड़ रुपए का है. जून तिमाही में 140 MW का ऑर्डर एग्जीक्यूट किया गया. ऑर्डर बुक 2917 मेगावाट का है. कंपनी ने कहा कि यह उसकी हिस्ट्री का बेहतरीन प्रदर्शन है.
Inox Wind का 2.9 GW का है ऑर्डर बुक
Inox Wind देश की लीडिंग विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. इसका क्षमता 2.5 GW WTG सालाना बनाने की है. इसका ऑर्डर बुक 30 जून 2024 के आधार पर 2917 मेगावाट है. FY5 में अब तक कंपनी को 611 मेगावाट का ऑर्डर मिला है. कंपनी की रेवेन्यू विजिबिलिटी शानदार है.