INFOSYS Q3 Results: दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट 13% बढ़कर ₹6586 करोड़, आय में भी 20% का उछाल- जानिए निवेशकों को क्या मिला तोहफा
INFOSYS Q3 Results: देश की दिग्गज IT कंपनी INFOSYS ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 6586 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. आय भी 38318 करोड़ रुपए रहा.
INFOSYS Q3 Results: देश की दिग्गज IT कंपनी INFOSYS ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 6586 करोड़ रुपए का कंसो प्रॉफिट हुआ है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 5,809 करोड़ रुपए रहा था. इस दौरान कंपनी की आय भी 20.2% बढ़कर 38318 करोड़ रुपए रही.
रेवेन्यू गाइडेंस में किया बदलाव
देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी ने FY23 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस बदलकर 16-16.5% कर दिया है. साथ ही साथ ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस भी 21-22% किया है. तीसरी तिमाही में EBIT 8242 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 21.5% रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 23.5% रहा था.
Q3 में जोड़े 1,627 नए कर्मचारी
तिमाही आधार पर CC रेवेन्यू ग्रोथ 2.4% रहा. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 1,627 नए कर्मचारी जोड़े. Infosys ने गोविंद अय्यर को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल 12 जनवरी, 2023 से शुरू हो गया है. Infosys का शेयर BSE पर 1,482 रुपए के भाव पर बंद हुआ.
मैनेजमेंट ने क्या कहा?
Infosys के MD और CEO सलील पारेख ने कहा कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ काफी मजबूत रही. हमारे दोनों बिजनेस डिजिटल और कोर सर्विस में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई. आने वाले दिनों में कंपनी के मार्केट शेयर में इजाफा देखने को मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें