भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 6,021 करोड़ रुपए हो गया है, जो सालभर पहले 5,421 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने शेयर बायबैक का भी ऐलान किया है. यह शेयर बायबैक 9300 करोड़ रुपए की होगी.

प्रति शेयर 16.50 रुपए का डिविडेंड मिलेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IT दिग्गज ने निवेशकों के लिए दिवाली तोहफा दिया है. कंपनी प्रति शेयर 16.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. अंतरिम डिविडेंड के लिए कंपनी करीब 6,940 करोड़ रुपए खर्च करेगी. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि जुलाई से सितंबर के दौरान आय 36,538 करोड़ रुपए रही. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 29,602 करोड़ रुपए थी.

बायबैक को भी मिली मंजूरी

इंफोसिस ने 9300 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक को भी मंजूरी दे दी है. यह गुरुवार के बंद भाव से 30 फीसदी प्रीमियम पर होगा. BSE पर इंफोसिस का शेयर आधे परसेंट की गिरावट के साथ 1422 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. ओपन मार्केट में कंपनी प्रति शेयर अधितकम 1850 रुपए पर बायबैक करेगी. 

FY23 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाया

कंपनी ने FY23 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाकर 15 से 16 फीसदी कर दी है. ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस भी बदलकर 21 से 22 फीसदी कर दिया है. सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 21.5 फीसदी रही. कंपनी ने तिमाही के दौरान 10 हजार से ज्यादा नए फ्रेशर्स को हायर किया.

तिमाही आधार पर डॉलर आय भी बढ़ी

दूसरी तिमाही में कंपनी डॉलर आय पिछली तिमाही से 2.5 फीसदी बढ़कर 45.55 करोड़ डॉलर रही. यह जून तिमाही में 44.44 करोडॉ डॉलर थी.