Infosys Q1 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys Ltd ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं, और जून तिमाही के ये नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. इसके साथ ही आईटी कंपनियों की ओर से तगडे़ नतीजे आने का सिलसिला जारी है.

INFOSYS Q1 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 6,368 करोड़ रुपये पर रहा, अनुमान 6,300 करोड़ का लगाया गया था. हालांकि, तिमाही दर तिमाही देखें तो कंसो मुनाफा 7969 करोड़ से घटकर 6368 करोड़ पर आया है. कंसो आय 39,315 करोड़ पर दर्ज हुआ है, अनुमान 38,900 करोड़ का था. पिछली तिमाही में ये 37,923 करोड़ पर था.

इसके अलावा, EBIT यानी कामकाजी मुनाफा 8288 करोड़ दर्ज हुआ है, जो कि 7925 करोड़ के अनुमान से ज्यादा है. तिमाही दर तिमाही भी इसमें वृद्धि हुई है. पिछली तिमाही में ये 7621 करोड़ पर था. मार्जिन 20.4% के अनुमान से 21.1% (QoQ) ऊपर आया है. कंपनी ने FY25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 3-4% कर दिया है.

Infosys के शेयरों में तेजी

तिमाही नतीजों के पहले कंपनी के शेयरों में हलचल थी. Infosys का शेयर आज 2.20% चढ़कर बंद हुआ है. शेयर कल की क्लोजिंग 1,726 रुपये के मुकाबले 1,764 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले 5 दिनों में स्टॉक 6% चढ़ चुका है. वहीं, 1 महीने में इसमें 17% की तेजी आई है. 1 साल में शेयर ने 19% का रिटर्न दिया है. Infosys के अलावा, आज आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई. TCS, Wipro निफ्टी के टॉप गेनर्स में से एक रहे.