इस IT Stock पर रखें नजर, ₹3989 करोड़ का कारण बताओ नोटिस हुआ बंद, 3 महीने में 30% उछला
IT Stocks: प्री-शो कॉज नोटिस के अनुसार ₹3,898 करोड़ की GST की मांग की गई थी.
IT Stocks: देश की दूसरी बड़ी आईट कंपनी इंफोसिस लिमिटेड (Infosys) के लिए राहत की खबर है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज (DGGI) से राहत मिली है. कंपनी ने कहा कि डीजीजीआई ने इंफोसिस के खिलाफ कारण बताओ नोटिस से पहले की कार्यवाही बंद कर दी. बता दें कि 3 महीने में आईटी कंपनी के शेयर में करीब 30 फीसदी का उछाल आया है.
मिली बड़ी राहत
स्टॉक एक्सचेंज का दी जानकारी में कंपनी ने कहा, जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि के लिए DGGI द्वारा जारी प्री-शो कॉज नोटिस मिला था और उसका जवाब दिया था. कंपनी को अब DGGI से वित्त वर्ष 2017-2018 के लिए प्री-शो कॉज नोटिस बंद करने का मैसेज मिला है. इस अवधि के लिए प्री-शो कॉज नोटिस के अनुसार ₹3,898 करोड़ की GST की मांग की गई थी.
Infosys Share Price
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी का शेयर 2 अगस्त को 1.67 फीसदी गिरकर 1821.40 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस हफ्ते शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. एक महीने में शेयर 12 फीसदी, 3 महीने में करीब 30 फीसदी और इस साल अब तक 17 फीसदी से ज्यादा उछला है. पिछले एक साल में शेयर 34 फीसदी चढ़ा है.