स्टॉक मार्केट में निवेश जहां अपने रिस्क के साथ आता है, वही एक झटके में निवेशकों पर पैसा भी बरस सकता है. लेकिन अगर मोटे शेयरहोल्डिंग की बात की जाए और मामला हाई प्रोफाइल हो तो कमाई करोड़ों में भी होती है. किसी के पास किसी बड़ी कंपनी में लाखों के शेयर हों तो उसकी चांदी ही है. लेकिन हर कोई नारायण मूर्ति का पोता नहीं हो सकता. पिछले दिनों देश की दिग्गज कंपनी Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति ने अपने 5 महीने के पोते को (Infosys Founder Narayan Murthy's grandson) अपनी कंपनी में 240 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर गिफ्ट किए थे, और अब कंपनी ने जब अपने डिविडेंड का ऐलान किया है, तो उनके पोते का रिटर्न भी जबरदस्त रहा है.

एकाग्र मूर्ति को कितने का मिला डिविडेंड (Ekagra Murthy's Dividend)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल खबर है कि इंफोसिस के डिविडेंड (Infosys Dividend) ऐलान से नारायण मूर्ति के 5 महीने के पोते को 4.2 करोड़ का डिविडेंड मिलेगा. यानी इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के 5 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति और अमीर हो गए हैं. इंफोसिस के बोर्ड ने 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड और 8 रुपये प्रति स्टॉक के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की है. 

पिछले महीने एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, नारायण मूर्ति ने अपने पोते को 240 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर गिफ्ट किए थे. एकाग्र मूर्ति को आईटी प्रमुख में 15 लाख शेयर या 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली. 28 रुपये के कुल डिविडेंड के साथ, एकाग्र मूर्ति को अब 4.2 करोड़ रुपये और मिलेंगे. 77 वर्षीय इंफोसिस के संस्थापक ने ऑफ-मार्केट लेनदेन में अपने पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को शेयर गिफ्ट में दिए थे. इसके साथ ही कंपनी में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी घटकर 0.36 फीसदी या 1.51 करोड़ शेयर से थोड़ी ज्यादा रह गई.

इन्फोसिस ने पेश किए नतीजे (Infosys Results)

इंफोसिस ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही में उसका कंसो मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 6,128 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. चौथी तिमाही के दौरान Infosys का कंसो राजस्व 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 37,441 करोड़ रुपये था. कंपनी को वित्त वर्ष 2025 के लिए स्थिर मुद्रा में 1-3 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि और 20-22 प्रतिशत के ऑपरेटिंग मार्जिन की उम्मीद है.

इंफोसिस के डिविडेंड की डीटेल्स (Infosys Dividend Details)

इसके अलावा कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था. कंपनी ने निवेशकों को 2 तरह का डिविडेंड (Infosys Dividend) देने की बात कही थी. इसमें एक स्पेशल डिविडेंड और अंतिम डिविडेंड शामिल हैं.

इंफोसिस ने अपने तिमाही नतीजों के दौरान कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था. कंपनी ने निवेशकों के लिए 20 रुपये के अंतिम डिविडेंड के साथ 8 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 5 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 20 रुपए फाइनल डिविडेंड और 8 रुपए का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट की बात करें तो 31 मई 2024 इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है और 1 जुलाई, 2024 को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.