दिल्ली-NCR में नैचुरल गैस बेचने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ( Indraprastha Gas) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 438.40 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 420.86 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 329.75 करोड़ रुपए था. बीते हफ्ते यह शेयर 494.30 रुपए (Indraprastha Gas share price) के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 516 रुपए है.

रेवेन्यू में 7 फीसदी का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को भेजी गई सूचना के मुताबिक, जून तिमाही में कंपनी (Indraprastha Gas Limited Share) का टोटल ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 फीसदी उछाल के साथ 3406.98 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 3193.85 करोड़ रुपए था. EBITDA सालाना आधार पर 4 फीसदी उछाल के साथ 642.38 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 19 फीसदी पर बरकरार रहा. टैक्स के बाद नेट प्रॉफिट 4 फीसदी उछाल के साथ 438.40 करोड़ रुपए रहा.

सेल्स वॉल्यूम में उछाल

जून तिमाही में कंपनी ( Indraprastha Gas Ltd share) का टोटल सेल्स वॉल्यूम 4 फीसदी उछाल के साथ 746.19 मिलियन Scm रहा. अलग-अलग सेगमेंट की बात करें तो CNG  के वॉल्यूम में 4 फीसदी की तेजी रही और यह 561.42 मिलियन Scm रहा. डोमेस्टिक PNG का वॉल्यूम 20 फीसदी उछाल के साथ 52.49 मिलियन Scm रहा.

कहां-कहां डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है?

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट (Indraprastha Gas Distribution) दिल्ली और आसपास के शहरों में CNG,PNG गैस बेचती है. इसके फ्यूल पंप गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामीली, मेरठ, कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट जिले में है. हरियाणा के रेवाड़ी, गुरुग्राम, करनाल और कैथल में भी इसका डिस्ट्रीब्यूशन है. राजस्थान के अजमेर, पाली, राजसमंद में भी इसके सीएनजी पंप हैं. घरों में PNG की सप्लाई होती है और इंडस्ट्रीज को R-LNG की सप्लाई की जाती है.

FII के पास 21.94% हिस्सेदारी

बीते हफ्ते यह शेयर 495 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 516 रुपए और लो 344 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 34600 करोड़ रुपए है. इस कंपनी में इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की बड़ी दिलचस्पी है. DII, FII करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 45 फीसदी है. FII की हिस्सेदारी 21.94 फीसदी है. DII की हिस्सेदारी 25.36 फीसदी है. पब्लिक के पास 7.71 फीसदी हिस्सेदारी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें