India's Exports News: अप्रैल में 24% बढ़ा देश का एक्सपोर्ट, इन प्रोडक्ट्स के निर्यात में हुई खास बढ़ोतरी
India's Exports News: कॉमर्स मिनिस्ट्री ने मंगलवार को बताया कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक और रसायन उत्पादों जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से अप्रैल में निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
India's Exports News: भारत का वस्तुओं का एक्सपोर्ट अप्रैल, 2022 में 24.22 प्रतिशत बढ़कर 38.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया. कॉमर्स मिनिस्ट्री ने मंगलवार को बताया कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक और रसायन उत्पादों जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से अप्रैल में निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
इंपोर्ट में भी हुई बढ़ोतरी
मंत्रालय के अनुसार, पिछले माह के दौरान देश का इंपोर्ट भी 26.55 फीसदी बढ़कर 58.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं अप्रैल, 2022 में व्यापार घाटा बढ़कर 20.07 अरब डॉलर हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 15.29 अरब डॉलर पर था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इससे पहले कृषि रसायन, डाई (कपड़ों की रंगाई में इस्तेमाल होने वाला रंग) और विशेष रसायन क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के कारण FY 2021-22 में केमिकल एक्सपोर्ट 29.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आपको बता दें कि भारत दुनिया में केमिकल्स का छठा सबसे बड़ा उत्पादक है. वहीं एशिया में तीसरा सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है. इसके निर्यात के मामले में भारत 14वें स्थान पर है.