एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (AVG Logistics Ltd) को भारतीय रेलवे से पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन (PCET) के पट्टे के लिए 150 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. बेंगलुरु को पंजाब के लुधियाना से जोड़ने वाली यह विशेष ट्रेन अगले छह वर्षों में हर हफ्ते एक चक्कर पूरा करेगी. यह 72 घंटे में यात्रा पूरी करेगी. 

रेलवे से मिला 150 करोड़ रुपये का ठेका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी में एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) संजय गुप्ता ने कहा, "इस ठेके से 150 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने से न केवल हमारे राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि ऐसी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को शुरू करने तथा हमारे वित्त प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए हमें प्रेरणा भी मिलेगी."

क्या करती है कंपनी

कंपनी ने कहा कि लुधियाना उसके रेलवे नेटवर्क में एक अमूल्य योगदान है, जो कपड़ा बाजार तथा साइकिल विनिर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा. कंपनी की देश भर में 50 से अधिक पूरी तरह से स्वचालित शाखाएं हैं. यह सड़क तथा रेल परिवहन, रीफर्स, कोल्ड चेन और वेयरहाउसिंग खंड में सेवाएं देने में माहिर हैं.

शेयर बनें रॉकेट

बता दें कि इंडियन रेलवे से 150 करोड़ रुपये के ठेके की खबर मिलते ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. मंगलवार को कंपनी के शेयर 8 फीसदी की तेजी के साथ 345.50 पर बंद हुए. YTD में कंपनी के शेयर ने 192.80 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो कि 118 रुपये से बढ़कर 345.50 रुपये तक पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी के शेयर में 227.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.