मलेशिया से कच्चे पाम तेल का सस्ता आयात बढ़ने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में स्थानीय तेल कीमतों पर दबाव रहा. स्थानीय बाजार में सरसों तेल की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम होने के साथ साथ कच्चे पाम तेल के सस्ते आयात की वजह से किसानों की परेशानी बढ़ गई है और अपने पिछले सप्ताह के मुकाबले समीक्षाधीन अवधि में इस तेल की कीमत में मामूली गिरावट आई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरसों दाना और सरसों दादरी के भाव पिछले सप्ताहांत के क्रमश: 3,950-4,000 रुपये और 8,220 रुपये प्रति क्विन्टल से घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 3,900-3,950 रुपये और 8,170 रुपये प्रति क्विन्ट रह गये.

जबकि मूंगफली दाना पहले के 4,350-4,550 रुपये प्रति क्विन्टल से बढ़कर समीक्षाधीन अवधि में 4,370-4,570 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया. वनस्पति घी का भाव पहले के 1,145-1,345 रुपये से घटकर समीक्षाधीन अवधि में 1,115-1,315 रुपये प्रति 15 लीटर का टिन रह गया. दूसरी ओर मूंगफली मिल डिलीवरी का भाव पहले के 9,150 रुपये से बढ़कर समीक्षाधीन अवधि में 9,350 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई.

सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी के भाव पहले के क्रमश: 1,260-1,570 रुपये और 1,590-1,740 रुपये से घटकर समीक्षाधीन अवधि में क्रमश: 1,260-1,570 रुपये और 1,590-1,740 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए. दूसरी ओर तिल मिल डिलीवरी के भाव 12,500-20,000 रुपये प्रति क्विन्टल के पूर्वस्तर पर बने रहे.

सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली और सोयाबीन इंदौर की कीमतें पिछले सप्ताहांत के बंद भाव क्रमश: 8,440 रुपये और 8,140 रुपये प्रति क्विन्टल के मुकाबले घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 8,400 रुपये और 8,100 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई. सोयाबीन डीगम के भाव भी पिछले सप्ताहांत के 7,430 रुपये के मुकाबले 60 रुपये घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 7,370 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई.

सीपीओ एक्स-कांडला के भाव पिछले सप्ताहांत के 5,600 रुपये से घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 5,560 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. जबकि बिनौला मिल डिलीवरी हरियाणा के भाव 6,900 रुपये से 100 रुपये घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 6,800 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.

पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद क्रमश: 7,000 रुपये और 6,330 रुपये से क्रमश: 50 रुपये और 80 रुपये घटकर समीक्षाधीन अवधि में क्रमश: 6,950 रुपये और 6,250 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.

नारियल तेल, अलसी, अरंडी, नीम और मक्का खल के भाव तेल जैसे तेलों और खल के भाव भी पिछले सप्ताहांत के स्तर पर ही बंद हुए.