भारत अमेरिका से 24 multi-role MH-60 'रोमियो' एंटी सब्मरीन खरीद सकता है. ये हेलिकॉप्टर भारतीय नौ सेना की ताकत को और बढ़ा देंगे. अमेरिका से भारत की यह डील 02 अरब डॉलर की हो सकती है. भारत पिछले लगभग एक दशक से इस तरह के हेलिकॉप्टर लेने का प्रयास कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत खरीदेगा एंटी सब्मरीन हेलिकॉप्टर

सूत्रों के अनुसार यह डील अगले कुछ महीनों में अंतिम रूप ले सकती है. सिंगापुर में अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सफल बैठक हुई है. खबरों के अनुसार भारत ने 24 multi-role helicopters – MH 60 Romeo Seahawk की खरीद के लिए एक पत्र भी लिखा है.

 

भारत और अमेरिका के बीच रक्षा समझौते बढ़े

पिछले कुछ समय में भारत और अमेरिका के बीच डिफेंस के समझौते काफी तेजी से बढ़ें हैं. वहीं अमेरिका ने भी पिछले कुछ समय में भारत को अपने आधुनिक मिलेट्री हार्डवेयर देने शुरू किए हैं जिन्हें भारत को जरूरत भी है. खबरों के अनुसार सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति की मुलाकात में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध प्राथमिक विषय रहा.