भारतीय कंपनियों की विदेशी बाजारों से जुटाई गई रकम जनवरी 2019 में एक साल पहले के इसी माह की तुलना में 45 प्रतिशत घटकर 2.42 अरब डालर रह गई. रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. घरेलू कंपनियों ने एक साल पहले जनवरी माह में विदेशों से 5.40 अरब डालर का कर्ज जुटाया था. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक माह के दौरान जुटाई गई कुल रकम में 2.27 अरब डालर बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ECB) के जरिए जुटाया गया. ईसीबी में विदेशी बाजारों से स्वत: मंजूरी मार्ग के जरिये राशि जुटाई जाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी 2019 में ईसीबी के अलावा 15 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी मार्ग के जरिये विदेशों से जुटाई गई. हालांकि, इस दौरान जनवरी 2018 और जनवरी 2019 दोनों महीने में रुपये में अंकित बॉन्‍ड जारी नहीं किए गए.

विदेशी बाजारों से पूंजी जुटाने वाली प्रमुख कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 90 करोड़ डॉलर, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने 50 करोड़ डॉलर और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 20 करोड़ डॉलर विदेशी बाजारों से जुटाए हैं.

तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने स्वत: मंजूरी मार्ग के जरिये यह पूंजी अपनी सामान्य कार्य जरूरतों को पूरा करने के लिए जुटाई है. इसके अलावा पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ने 22.85 करोड़ डॉलर और रिलायंस होम फाइनेंस ने इस दौरान 3.55 करोड़ डॉलर विदेशी बाजारों से उठाए हैं.