मलेशिया से कम हुआ पाम तेल का इंपोर्ट, बढ़ सकती है इंपोर्ट ड्यटी!
बताया जा रहा है कि कश्मीर मसले को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री द्वारा भारत की आलोचना से नाराज भारतीय कारोबारियों ने मलेशिया से पाम तेल आयात के नए सौदे करना बंद कर दिया है.
मलेशिया से पाम ऑयल खरीदने वाला भारत सबसे बड़ा देश है. लेकिन अब मलेशिया से पाम तेल की खरीद कम हुई है. नवंबर और दिसंबर के ऑर्डर कम हुए हैं.
मलेशिया से पाम ऑयल खरीदने वाला भारत सबसे बड़ा देश है. लेकिन अब मलेशिया से पाम तेल की खरीद कम हुई है. नवंबर और दिसंबर के ऑर्डर कम हुए हैं.
मलेशिया से पाम ऑयल खरीदने वाला भारत सबसे बड़ा देश है. लेकिन अब मलेशिया से पाम तेल की खरीद कम हुई है. नवंबर और दिसंबर के ऑर्डर कम हुए हैं. बताया जा रहा है कि इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने की आशंका से पाम तेल की खरीद में कमी आई है.
दूसरी तरफ यह बताया जा रहा है कि कश्मीर मसले को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोम्मद द्वारा भारत की आलोचना से नाराज भारतीय कारोबारियों ने मलेशिया से पाम तेल आयात के नए सौदे करना बंद कर दिया है.
हालांकि भारत सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है, लेकिन घरेलू खाद्य तेल उद्योग ने मलेशिया को कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है. खाद्य तेल उद्योग संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि देश पहले आता है और कारोबारी संबंध बाद में. कश्मीर मसले पर भारत विरोधी बयान को लेकर देश के तेल कारोबारी मलेशिया से नाराज हैं, इसलिए उन्होंने अगले महीने के लिए होने वाले पाम तेल आयात के सौदों को रोक दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मसला उठाते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाए जाने के बावजूद भारत ने उस पर आक्रमण कर उसे अपने कब्जे में कर लिया.
मलेशिया पाम पर जाम, कहां से बनेगा काम? देखें #CommodityLIVE https://t.co/OJQsmq1zN8
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 15, 2019
भारत मलेशिया के पाम तेल का सबसे बड़ा खरीदार है. हम सालाना 30 लाख टन से ज्यादा पाम मलेशिया से आयात करते हैं, लेकिन मलेशिया से इंपोर्ट कम होने या रुकने से हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि, हम इसके बदले इंडोनेशिया से पाम आयात कर सकते हैं.
05:10 PM IST