अफगानिस्तान के 50 से अधिक कृषि निर्यातक मुंबई में अगले सप्ताह एक व्यापार प्रदर्शनी में फलों, सुपारी तथा मसालों जैसे उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे. अफगान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने एक बयान में कहा कि यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फोर इंटरनेशनल डेवलपमेंट की मदद से मुंबई में 12 से 15 सितंबर तक ‘पैसेज टू प्रोस्परिटी: इंडिया-अफगानिस्तान इंटरनेशनल ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट शो’ का आयोजन किया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में अफगानिस्तान के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए यह दूसरा वार्षिक कार्यक्रम है. पिछले साल भी लगभग इतने ही अफगान निर्यातकों ने प्रदर्शनी में भाग लिया था. इसका पहला आयोजन दिल्ली में किया गया था.

महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, केरल, ओडिशा और तेलंगाना समेत दक्षिणी एवं मध्य भाग के राज्यों में अफगानिस्तान के उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है. ताजे फल, सूखे मेवे, सुपारी, मसाले और जूस के अफगानिस्तानी उत्पादक एवं निर्यातक अपने महंगे प्राकृतिक उत्पाद प्रदर्शित करेंगे तथा भारत के आयातकों, थोक विक्रेताओं और सुपरमार्केट श्रृंखलाओं के साथ संबंध स्थापित करेंगे. 

यह आयोजन भारत, अफगानिस्तान और अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी USAID द्वारा किया जाता है. इसमें तीनों देशों के 600 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस शो को अंतिम दिन 15 सितंबर को आम जनता के लिए खोला जाएगा. इस दिन यहां आई कंपनियां लोगों को सीधे अपने उत्पाद बेच सकती हैं. 

(इनपुट एजेंसी से)