1 दिसंबर से आपका रसोई गैसे कनेक्शन बंद हो सकता है. जी हां, यह सच है, क्योंकि, गैस कंपनियों ने कुछ ऐसा ही फैसला लिया है. भारत गैस, HP गैस और इंडेन ने अपने ग्राहकों को इस संबंध में नोटिस भी जारी करना शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं होने की वजह से ऐसा किया जा रहा है. अगर 30 नवंबर तक ग्राहक अपने डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करते तो उनका कनेक्शन रद्द कर दिया जाएगा. मतलब यह कि इसके बाद आप अपनी गैस बुकिंग नहीं करा सकेंगे. साथ ही कंपनी आपसे सिलेंडर वापस ले सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों बंद हो सकता है कनेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने गैस एजेंसियों को सभी उपभोक्ताओं का नो योर कस्टमर (KYC) को पूरा करने को कहा है. इस अंतिम तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गई है. इनमें वो उपभोक्ता भी शामिल हैं, जिन्होंने गैस सब्सिडी छोड़ दी थी. जानकारी के मुताबिक, ऐसे कई उपभोक्ता हैं, जिन्होंने अपना KYC नहीं कराया है. ऐसे उपभोक्ताओं का 1 दिसंबर के बाद गैस कनेक्शन रद्द किया जा सकता है. इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं.

3 साल पहले शुरू हुई थी योजन

सरकार ने तीन साल पहले गैस कनेक्शनों को बैंक खाते से जोड़ने की योजना शुरू की थी. ताकि सब्सिडी का लाभ सीधे लाभार्थी को मिल सके. लेकिन 3 वर्षों बाद भी बहुत सारे लोगों ने अपने केवाईसी अपडेट नहीं किए हैं और ये लोग गैस सब्सिडी का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं. इसके अलावा जिन लोगों की इनकम 10 लाख रुपये सालाना से अधिक है, वे भी गैस सब्सिडी का लाभ नहीं ले रहे हैं. 

1 करोड़ गैस कनेक्शनों को रद्द करने की तैयारी

सरकार की तरफ से ऐसे 1 करोड़ गैस कनेक्शनों को रद्द करने की तैयारी की जा रही है. इन लोगों को दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर नहीं दिए जाएंगे. आपको बता दें केंद्र सरकार ने गैस एजेंसियों से केवाईसी के तहत आधार नंबर जमा नहीं करने वाले और गिव इट अप स्किम को अपनाने वाले लोगों की जानकारी मांगी है.

फर्जी ग्राहकों का कनेक्शन बंद करने की तैयारी

गिव इट अप अपनाने वाले ग्राहकों को केवाईसी इसलिए पूरा करने के लिए कहा गया है ताकि फर्जी ग्राहकों का कनेक्शन बंद किया जाए और असल ग्राहकों को गैस सिलेंडर आसानी से मिल सके. सरकार ने तीन साल पहले गैस कनेक्शनों को बैंक खाते से जोड़ने की योजना शुरू की थी. ताकि सब्सिडी का लाभ सीधे लाभार्थी को मिल सके. लेकिन 3 वर्ष बाद भी बहुत सारे लोगों ने अपने केवाईसी अपडेट नहीं किए हैं और ये लोग गैस सब्सिडी का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं.

कहां बंद हो सकते हैं सबसे ज्यादा कनेक्शन

KYC पूरा नहीं करने वाले लोगों में सबसे ज्यादा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लोग शामिल हैं. केवाईसी के लिए आप आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, लीज एग्रीमेंट, वोटर आईडी, टेलीफोन/इलेक्ट्रिसिटी/वाटर बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड, फ्लैट अलॉटमेंट और पजेशन लेटर, एलआईसी पॉलिसी, बैंक/क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट आदि दे सकते हैं.

एड्रेस प्रूफ के लिए जमा करें ये डॉक्यूमेंट्स

आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, केवाईसी के लिए इस लिस्ट में आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, लीज एग्रीमेंट, वोटर आईडी, टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड, फ्लैट अलोटमेंट और पोजेशन लेटर, हाउस रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, एलआईसी पॉलिसी, बैंक/क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट

आईडी प्रूफ प्रूफ के लिए जमा करें ये डॉक्यूमेंट्स

आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, केवाईसी के लिए आपकी आडी प्रूफ में आधार नंबर, पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड नंबर, वोटर आईडी नंबर, ऑफिस आईडी कार्ड (राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी), ड्राइविंग लाइसेंस देना होगा.