Hero MotoCorp के चेयरमैन & एमडी पवन मुंजाल पर IT की कार्रवाई, ऑफिस-घर पर छापेमारी
Hero MotoCorp IT Raids: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हीरो मोटो के चेयरमैन & MD पवन मुंजाल के ठिकानों पर छापेमारी की है.
Hero MotoCorp IT Raids: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हीरो मोटो के चेयरमैन & MD पवन मुंजाल के ठिकानों पर छापेमारी की है. IT डिपार्टमेंट की यह कार्रवाई ऑफिस और घर पर हो रही है. डिपार्टमेंट ने सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी है. जी बिजनेस संवाददाता तरुण शर्मा ने बताया कि हीरो मोटोकार्प (Hero MotoCorp) और उनके चेयरमैन और एमडी पवन मुंजाल पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है. सुबह से ही डिपार्टमेंट की यह कार्रवाई शुरू हो गई थी. दिल्ली की इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट यह कार्रवाई कर रही है.
पवन मुंजाल पर आरोप है कि उन्होंने बोगस खर्चे अपने अकाउंट में दिखाए हैं. इन आरोपों को देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने सुबह से इनके घर-दफ्तर पर छापेमारी कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, अगले 1 से 2 दिन तक यह कार्रवाई चलेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि कई ऐसे एक्सपेंसेंस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिले हैं, जो उसे समझ में नहीं आ रहे हैं. इनमें इवेंट कंपनी के साथ दिखाए खर्चे या इनहाउस कई एक्सपेंसेस शामिल हैं. इसको लेकर टैक्स डिपार्टमेंट कार्रवाई कर रहा है.
बिल्डरों पर भी टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट ने Omaxe बिल्डर के खिलाफ एक और कार्रवाई की है. इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की कार्रवाई में बिल्डर के यहां से 25 करोड़ रुपये का अनअकाउंटेड कैश पकड़ा गया है. डिपार्टमेंट की इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, कंपनी पिछले 10 साल से निवेशकों से कैश में पैसे ले रही थी. यह रकम 3,000 करोड़ से ज्यादा है. टैक्स डिपार्टमेंट ओमेक्स के 11 बैंक लॉकर को भी सीज कर दिए हैं. पिछले हफ्ते भी ओमेक्स बिल्डर (Omaxe Builder) के यहां इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई थी.
इससे पहले रीयल एस्टेट सेक्टर के हीरानंदानी ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 22 मार्च को छापेमारी की. आईटी डिपार्टमेंट की ओर से छापेमारी की यह कार्रवाई मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु समेत 24 जगहों पर हुई. हीरानंदानी ग्रुप के पवई, मुंबई में फ्लैगशिप प्रोजेक्ट हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब जांच एजेंसी इस ग्रुप की जांच कर रही हैं.