L&T Share Price: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) लिमिटेड पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने 4.68 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि विभाग ने पूर्ववर्ती एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड की कर कार्यवाही के संबंध में 4,68,91,352 रुपये का जुर्माना लगाया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड पूर्व में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी थी, जिसका एक अप्रैल, 2021 को कंपनी में विलय कर दिया गया था. हालांकि, ग्रुप ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगा क्योंकि वह ‘इस शुल्क से सहमत नहीं है’ और उच्च प्लेटफॉर्म पर अनुकूल परिणाम की उम्मीद करता है.

एलएंडटी भारत की 27 अरब डॉलर की बहुराष्ट्रीय कंपनी है. यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) परियोजनाओं, हाई-टेक विनिर्माण और सेवाओं में लगी हुई है और कई भौगोलिक क्षेत्रों में परिचालन कर रही है.

LT Share Price History

दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर 31 मई को 0.89 फीसदी बढ़कर 3667.40 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक 52 वीक हाई 3,859.65 और लो 2,202.20 है. कंपनी का मार्केट कैप 5,04,177.35 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न देखें तो 6 महीने यह करीब 20 फीसदी और एक साल में 66 फीसदी बढ़ा है. 2 साल में 122 फीसदी और 3 साल में 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.