Hiranandani Group: इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने रीयल एस्‍टेट सेक्‍टर के हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) पर छापेमारी की है. आईटी डिपार्टमेंट की ओर से छापेमारी की यह कार्रवाई मुंबई, चेन्‍नई, बेंगलुरु समेत 24 जगहों पर हुई हैं. कंपनी के टॉप अधिकारियों के घर पर भी छापेमारी की यह कार्रवाई हो रही है. हीरानंदानी ग्रुप के पवई, मुंबई में फ्लैगशिप प्रोजेक्‍ट हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब जांच एजेंसी इस ग्रुप की जांच कर रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, मुंबई और ठाणे समेत देश के कई हिस्सों में सुबह से ही छापेमारियों की सिलसिला शुरू हैं. बताया जा रहा है कि कई बड़े-बड़े बिल्डर्स इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के निशाने पर हैं. इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से मुंबई में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के कुर्ला स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

अभी नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. वो मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में इस वक्त बंद हैं. नवाब मलिक पर दाउद इब्राहिम और मुंबई बम ब्लास्ट से संबंधित लोगों से कौड़ियों के भाव में जमीन खरीदने का आरोप लगा हुआ है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें