ICICI Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपना तिमाही नतीजा जारी कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2 Results) में बैंक के मुनाफे में 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम 10% बढ़ी है.  शुक्रवार (25 अक्टूबर) को स्टॉक 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 1255.50 रुपये पर बंद हुआ है.

ICICI Bank Q2 Results: NII 10% बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, FY25 की सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 14.5% बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 10,261 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही में बैंक की NII 10 फीसदी बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में एनआईआई 18,307.9 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks: 44% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 10 Stocks

ICICI बैंक की कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 15.35% है, जो पिछली तिमाही में 15.96% था. तिमाही दर तिमाही के आधार पर बैंक  की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. बैंक के ग्रॉस एनपीए पहली तिमाही के मुकाबले 2.15 फीसदी से घटकर 1.97 फीसदी पर रही है. वहीं नेट एनपीए पहली तिमाही के मुकाबले 0.43 फीसदी से घटकर 0.42 फीसदी पर आ गए.  तिमाही-दर-तिमाही आधार पर बैंक की GNPA 28,718.6 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 27,121 करोड़ रुपये रह गईं. इस बीच, नेट NNPA 5,685 करोड़ रुपये पर स्थिर रहीं, जो तिमाही दर तिमाही 5,685.8 करोड़ रुपये से थोड़ा बदलाव लेकर आई.