ICICI Bank Q1 Results: वीकेंड में प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज ICICI Bank ने रिजल्ट जारी किया है. मुनाफा 14.6% उछाल के साथ 11059 करोड़ रुपए रहा. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11.0% उछाल के साथ 15412 करोड़ रुपए का रहा. इस हफ्ते यह शेयर 1207 रुपए पर बंद हुआ.

ICICI Bank Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पहली तिमाही में प्रॉफिट बिफोर टैक्स 11.8% उछाल के साथ 14080 करोड़ रुपए रहा. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11.0% उछाल के साथ 15412 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 7.3% उछाल के साथ 19553 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 4.78% से घटकर 4.36% पर आ गया. मार्च तिमाही में यह 4.40% था.

डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ कैसा रहा?

बिजनेस ग्रोथ की बात करें तो डिपॉजिट 15.1% उछाल के साथ 1426150 करोड़ रुपए रहा. इसमें टर्म डिपॉजिट 19.9% उछाल के साथ 842479 करोड़ रुपए रहा. एडवांस  15.7% उछाल के साथ 1223154 करोड़ रुपए का रहा. बैंक की टोटल असेट्स 1892697 करोड़ रुपए है.

NPA में उछाल आया है

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो जून तिमाही के आधार पर यह 2.15% रहा जो मार्च तिमाही में 2.16% था. नेट एनपीए की बात करें तो यह जून तिमाही के आधार पर 0.43% है जो मार्च तिमाही में 0.42%  था. प्रोविजन कवरेज रेशियो 79.7% रहा.