Amazon के साथ आप भी बन सकते हैं करोड़पति, यकीन नहीं तो पढ़िए ये खबर...
अमेजन इंडिया के सेलर सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट गोपाल पिल्लई का दावा है कि अमेजन ने पिछले 12 महीने में 18000 लखपति और 3500 करोड़पति तैयार किए हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग, हम सबको पसंद! शॉपिंग को आसान बनाने के लिए हम अक्सर ई-कॉमर्स बिजनेस या प्लेटफॉर्म की तारीफ भी करते हैं. लेकिन, क्या बिजनेस का कामयाब बनाने और सेलर की कामयाबी पर भी हम इसी ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की तारीफ करते हैं? खासकर उन सेलर्स के लिए जो छोटे से कारोबार से करोड़पति तक बन गए? शायद नहीं. लेकिन, अब अमेजन इंडिया के एक एग्जिक्यूटिव के दावे पर आपको तारीफ करने पड़ेगी.
अमेजन इंडिया के सेलर सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट गोपाल पिल्लई का दावा है कि अमेजन ने पिछले 12 महीने में 18000 लखपति और 3500 करोड़पति तैयार किए हैं. गौर करने वाली बात है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अक्टूबर महीने के डाटा में भी यह जारी किया गया था कि 97689 भारतीयों ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ से ऊपर दिखाई है. मतलब यह कि इंडिया में कम से कम 100,000 करोड़पति लोग हैं और अमेजन ने भी अपना अहम योगदान दिया है. 2019 में अमेजन इंडिया ने करीब 1.6 लाख सेलर्स को अपने साथ जोड़ा है.
गोपाल पिल्लई ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि इस साल अमेजन ने 18,000 से ज्यादा लखपति और 3,500 करोड़पति बनाए हैं. पिल्लई के मुताबिक, अमेजन पूरी तरह से सरकार के नियमों का पालन करती है और सेलर्स को मौका देती है कि वह अपने प्रोडक्ट के दाम खुद तय कर सके. अमजेन 100 फीसदी मार्केटप्लेस के तौर पर काम कर रही है. सेलर्स अपने दाम खुद करते हैं, अमजेन इसमें बिल्कुल दखल नहीं देता. पिल्लई के मुताबिक, हमने सिर्फ सेलर्स को उनका बिजनेस मैनेज करने का टूल और सिस्टम दिया है.
देश में छोटे और मध्यम कारोबार-कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन इंडिया 14 दिसंबर को 'स्मॉल बिजनेस डे' ऑनलाइन शॉपिंग फेस्ट होस्ट करेगी. अमेजन इंडिया के मुताबिक, इस समारोह से उसका मकसद छोटे कारोबार और छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देना और खरीदारों को सीधे प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है. अमेजन के मुताबिक, एक दिवसीय ऑनलाइन सेल 14 दिसंबर की मध्य रात्रि से शुरू होगी. इसमें देश भर से हजारों छोटे व्यापारियों हिस्सा ले सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
छोटे कारोबारियों के लिए पहली ऑनलाइन सेल का दावा करते हुए अमेजन ने कहा कि बड़ी संख्या में कारोबारियों के शामिल होने की उम्मीद है. लेकिन, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि सेल में कुल कितने सेलर्स शामिल होंगे. SMB को प्रोत्साहित करने के लिए ई-कॉमर्स दिग्गज बेहतरीन प्राइस पर कई छोटे सेलर्स के प्रोडक्ट्स पेश करेगी. साथ ही खरीदारों को कैशबैक भी दिया जाएगा. सेल ग्राहकों को छोटे कारोबारियों से प्रोडक्ट खरीदने में मदद करेगी.