दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री में चालू कैलेंडर वर्ष की जनवरी-सितंबर की अवधि में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है जबकि इसी दौरान नये मकानों की आपूर्ति या पेशकश में 6 प्रतिशत की गिरावट रही. डेवलपरों और बिल्जरों के अनबिके मकानों की बिक्री पर ध्यान देना इसकी वजह रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-सितंबर 2018 के दौरान 31,550 मकानों की बिक्री हुयी, जबकि इसके पिछले वर्ष इसी अवधि में बिक्री 29,400 इकाई थी. संपत्ति से जुड़े परामर्श देने वाली फर्म एनारॉक द्वारा संकलत आंकड़ों के मुताबिक इसी दौरान नये घरों की आपूर्ति 6 प्रतिशत गिरकर 18,400 इकाई से 17,225 इकाई रह गयी.

एनारॉक के संस्थापक और चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान अधिक मांग को देखते हुये चालू तिमाही में नये घरों की पेशकश बढ़ सकती है. परामर्श फर्म ने कहा कि जनवरी-सितंबर के दौरान देश के सात बड़े शहरों में आवास बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 1,78,400 इकाई हो गयी. बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई के अच्छे प्रदर्शन के चलते नये मकानों की पेशकश भी 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,700 इकाई हो गयी.