Honda India Power News: होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स ने समुद्री नौका इंजन (आउटबोर्ड) कारोबार में कदम रखने की घोषणा की है. कंपनी का टारगेट पहले तीन साल में 4-स्ट्रोक इंजन कैटेगरी के बाजार में दस फीसदी हिस्सेदार हासिल करना है. कंपनी नौका संचालकों के लिए अप्रैल से होंडा 4-स्ट्रोक समुद्री  नौका इंजन बाजार में उतारेगी. उसके संभावित ग्राहकों में समुद्री सुरक्षा में शामिल कई सरकारी एजेंसियां, कोस्टगार्ड, टूरिस्ट और यात्रियों के लिए टैक्सी बोट सेवा प्रोवाइडर, मछुआरे आदि हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

करीब 1,400 करोड़ रुपये की इंडस्ट्री 

इन मोटरों में, 6 HP (हॉर्सपावर) की मोटर की कीमत 1.8 लाख रुपये और 250 एचपी क्षमता वाली मोटर की कीमत 23 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि, भारत में समुद्री नौका मोटर उद्योग का आकार बढ़कर 1,400 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. समुद्री नौका इंजन के सभी तीन खंडों- पर्यटन और अवकाश, समुद्री सुरक्षा और फिशिंग में 2-स्ट्रोक मोटरों से तकनीकी रूप से उन्नत 4-स्ट्रोक प्रोडक्ट्स की ओर एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. वहीं कंपनी इस मौके का लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है. 

 

होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ( HIPP) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ताकाहिरो उऐडा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि, ‘‘हम 2-स्ट्रोक की जगह 4-स्ट्रोक को अपनाने की प्रक्रिया में तेजी लाना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा कि इसके लिहाज से सबसे बड़ा क्षेत्र फिशिंग क्षेत्र होगा क्योंकि उसमें मुख्य रूप से छोटे इंजन काम में लाए जाते हैं.